दिनांक- 23/10/2025
( ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना स्लीमनाबाद द्वारा 02 नबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द)
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ,अति पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना स्लीमनाबाद पुलिस को अपहर्ताओ को तलाश करने में मिली सफलता।
घटना विवरण- “ आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक / बालिका के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा थाने के अप.क्र. 545/25 धारा 137(2) बीएनएस व अप.क्र. 584/25 धारा 137(2) बीएनएस की अपह्रत नाबालिग बालिकाओ को मझोली जिला जबलपुर व कुंडम जिला जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनो ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।
सराहनीय भूमिका-सउनि मानकी धुर्वे,सउनि जुबेर अली, प्र.आर.46 शेख यूसुफ, म आर नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।
🖋️ पुलिस वाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट






