- Share
- हिन्दुओं के लगातार त्यौहारों के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम के कारण ट्रेनें रद्द&url=https://policewala.org.in/?p=45519" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हिन्दुओं के लगातार त्यौहारों के बीच रेल विभाग का अडानी प्रेम के कारण ट्रेनें रद्द https://policewala.org.in/?p=45519" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर
30 ट्रेनों को 16 दिनों के लिए रद्द किया गया, लगातार हो रहा छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय
हिन्दु केवल वोट के लिए भाजपा का शस्त्र
भाजपा की सरकार में बदहाल रेल, ट्रेन लेट और कैंसिल ट्रेनों का हो रहा विस्तार – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में फिर से 30 ट्रेनों को 16 दिनों के लिए रद्द किये जाने पर बीजेपी पर हमला बोला है और कहा कि भारत की अखण्डता व प्रभुता को बीजेपी की मोदी सरकार ध्वस्त करने पर तुली है। उपाध्याय ने कहा कि यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर मालगाड़ी को रवाना करना मोदी का अडानी के प्रति अत्यंत प्रेम भाव प्रतीत हो रहा है। अडानी की मालगाड़ियों के लिए यात्री रेलगाड़ियों को बार-बार रद्द किया जा रहा है, यात्री ट्रेनों को स्टेशन में रोककर मालगाड़ियों को पास किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री मिलकर भारत में लगातार आमजनमानस को बलि का बकरा बनाकर सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों के निर्देशों पर काम कर रही है, जिसके कारण बार-बार यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि फिर छत्तीसगढ़ में कई बार जैसे पुनः 30 ट्रेनों को 16 दिनों के लिए रद्द किया जाना साफ-साफ सरकार की नाकामी को प्रदर्शित कर रहा है। और यह पहली बार नहीं है! जब से केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार आई है तभी से यह सिलसिला लगातार जारी है, अब छत्तीसगढ़ में डबल क्या ट्रिपल इंजन की सरकार भी फेल हो चुकी है और अडानी पूरी तरह पास होते नजर आ रहा है। दूसरी ओर भारतीय रेल द्वारा ट्रेन टिकटों की दरों में 1 जुलाई से वृद्धि कर दी गई है जबकि रेल यात्रीयों को अभी भी कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जो केन्द्र की मोदी सरकार और रेलमंत्री के निर्देशों पर किया गया है।
विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़वासियों के हित में बहुत ही जोरदार गर्जना की है और सवाल किया है भाजपा की सरकार से क्यों लगातार हिन्दुओं के त्यौहारों के बीच ट्रेनें रद्द किये जा रहे हैं? इसमें कहीं रेल विभाग का अडानी प्रेम तो नहीं है। क्या छत्तीसगढ़ की दशा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द किये जाने पर वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और राज्यमंत्री तोखन साहू सहित लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद जैसे जनप्रतिनिधि तक मौन बैठे हुए हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ अडानी एवं उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने में ही मस्त हैं और आमजनमानस के प्रति सिर्फ उदार भावना दिखाने का ढोंग कर रहे हैं एवं उनका शोषण करने का ही काम कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल यात्रीयों को इतनी ज्यादा परेशानी हो रही है फिर भी यह सब देखकर भाजपा सांसद, मंत्री एवं विधायकगण चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि अब मोदी की नहीं चलेगी मनमानी जनता जान चुकी है इनकी करस्तानी, मोदी सरकार ने जनता को जो भोली भाली समझने की गलती की है उसका परिणाम मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही भुगतना होगा।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment