- Share
- मैहर जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह अलाउद्दीन खां स्टेडियम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा&url=https://policewala.org.in/?p=45240" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मैहर जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह अलाउद्दीन खां स्टेडियम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा https://policewala.org.in/?p=45240" target="_blank" rel="nofollow">
मैहर मध्य प्रदेश
मैहर 6 अगस्त 2025/#मैहर जिले में #स्वतंत्रता_दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में आयोजित होगा। आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर रानी बाटड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री Shailendra Singh , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल नागर, एसडीएम श्री विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह, सीएसपी श्री महेन्द्र सिंह सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। समय से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां पूर्ण कर ले। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहरण की कार्यवाही पूर्ण कर सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। शासन के निर्देशानुसार इस बार कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदों के परिजन, लोक तंत्र सेनानी के अलावा देह दानियों और अंगदानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे मिनट टू मिनट और फुल ड्रेस किया जायेगा। सभी विभाग अपनी सम्पूर्ण तैयारियां 12 अगस्त तक पूर्ण करा ले। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि परेड की रिर्हसल के साथ स्कूल, कॉलेज के एनसीसी प्लाटून के लिए बच्चों के नाम तय कर परेड के साथ पूर्वाभ्यास कराये। मुख्य अतिथि के लिए सफेद जिप्सी वाहन को 10 अगस्त तक रक्षित निरीक्षक को हैण्ड ओवर करा दे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन मध्यान्ह भोजन के विशेष भोज के लिए स्कूल का चिन्हांकन कर सभी व्यवस्थायें पूर्ण करा ले। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक महत्व के स्मारकों, शासकीय कार्यालय और भवनों पर रात्रि में रोशनी की जायेगी।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment