सम्मान
चंदेरी-मेरठ के आई आई एम टी काँलेज में हिन्दी साहित्य अकादमी भारत के संभागीय अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में चंदेरी के सौरभ जैन भयंकर संभागीय अध्यक्ष की हेसियत से उपस्थित हुए।सौरभ का नाम ओज के बड़े नामो में उभर कर सामने आया ।तमाम टीवी चैनल के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुँचे इतिहास मे इनकी “चंदेरी का जौहर” रचना इनकी पहचान बन चुकी है ।जिस जौहर को लोग भूल गए थे उस जौहर को देश भर मे पढ़कर चंदेरी का नाम गौरवान्वित किया।इसी चंदेरी का जौहर रचना पर काव्य जगत के शिखर पुरुष डॉक्टर हरिओम पवार, हिन्दी साहित्य अकादमी की संरक्षक अंतराष्ट्रीय कवित्री अनामिका अंबर और हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ सुमन द्वारा इनको सम्मानित किया गया।
पुलिसवाला न्यूज़ समाचार चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment