मंदसौर 7 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान मंदसौर द्वारा बताया गया की डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड से प्राप्त निर्देश पर डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को राज्य होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र, भोपाल में एक सप्ताह के नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग में सेवारत डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को सम्मानित कर उनको डिप्टी चीफ वार्डन ऑफ सिविल डिफेंस की रेंक पहनाई है। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के विगत 60 वर्ष के इतिहास में और इस प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश के सभी प्रतिभागियों में डॉ हिमांशु यजुर्वेदी पहले ऐसे चिकित्सक प्रतिभागी है जिनको यह अवसर और मानद रेंक प्राप्त हुआ है, डॉ यजुर्वेदी वर्ष 2017 से इस कार्य में संलग्न है।
उल्लेखनीय है कि सिविल डिफेंस विभाग, भारत सरकार के गृह मंत्रालय का एक उपक्रम है जिसकी स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की युद्ध के दौरान, आपदा प्रबंधन, आपातकालीन स्थिति एवं अन्य विषम परिस्थितियों में जान बचाना है। साथ ही जिला प्रशासन के साथ नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाने में सहयोग करना है। जिले में सिविल डिफेंस के प्रमुख जिला कलेक्टर रहते है, इस हेतु इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर के द्वारा यह रेंक सेरेमनी सम्पन्न की और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment