Policewala
Home Policewala परम पूज्य आचार्य श्री पद्मभूषण सूरिश्वररजी महाराज साहब का जैन तीर्थ शिवपुर मातमौर पर भव्य चातुर्मास प्रवेश
Policewala

परम पूज्य आचार्य श्री पद्मभूषण सूरिश्वररजी महाराज साहब का जैन तीर्थ शिवपुर मातमौर पर भव्य चातुर्मास प्रवेश

इंदौर मध्य प्रदेश मालव विभूषण पूज्यपाद आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न तपोनिष्ठ तपस्वीरत्न पूज्य आचार्यदेव श्रीमद् विजय पद्मभूषणरत्न सूरीश्वर जी महाराज साहब पंन्यास प्रवर श्री ऋषभरत्नविजयजी म.सा मुनिराज श्रीभावरत्नविजय मुनिराज श्रीशौर्यरत्नविजय तथा साध्वी जी भगवान श्री विजयप्रभा श्रीजी साध्वीजी भगवान श्री भक्ति रेखा श्रीजी आदि साधु साध्वी का दिनांक 4 जुलाई को श्री शिवपुर जिला देवास महातीर्थ पर प्रातः 8:30 बजे तीर्थ द्वारा से श्री त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ जिनमंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। शासकीय प्राथमिक विद्यालय से हाटपिपलिया, बागली, चापड़ा, डबलचौकी ,करनावद, बोलिया,इन्दोर देवास, आदि श्री संघ ने परम पूज्य महाराज साहब की बैंड बाजे के साथ भव्य अगवानी की। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद भाया भी सम्मिलित हुए ।रास्ते पर भक्तो का जो जोश देखते बन रहा था सभी नाचते गाते गगन भेदी नारों से महाराज साहब श्री की अगवानी कर रहे थे। तीर्थ द्वार पर ट्रस्ट मंडल द्वारा परम पूज्य महाराज साहब की अक्षत गवली की गई। श्री पारसनाथ भगवान के दर्शन के उपरांत प्रवचन हाल में म साहेब श्री का प्रवेश हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतकार अरविंदभाई चोरडीया के नवकार मंत्र के साथ हुआ तत्पश्चात जैन श्री संघ चापड़ा की महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रस्ट सचिव विनोद बाबेल ने स्वागत भाषण दिया। विशाल जन समुदाय को पन्यास प्रवर श्री ऋषभरत्नविजयजी महाराज साहब ने चातुर्मास का महत्व आदि की व्याख्या की एवं चातुर्मास के अंतर्गत चौमासी एवं तत्पश्चात उपद्यान के कार्यक्रम पर विशेष प्रकाश डाला।
राजेश जैन युवा ने बताया कि इस तीर्थ के संस्थापक आचार्य श्रीमद वीररत्नसूरीश्वरजी महाराज साहब आज हमारे बीच में नहीं है किंतु आगामी 22 जुलाई को उनका द्वितीय पुण्य स्मरण दिवस आयोजित किया जाएगा। प्रवचन सभा में विभिन्न लाभार्थि प्रमोद भाया, रमेश मेहता नरपत सेठ, जीतमल बम कमलचंद बोथरा ललित बोलिया का जैन ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। वर्तमान में शिवपुर मातमोर महातीर्थ में मालव विभूषण पूज्य आचार्य देव श्रीमद् विजय वीररत्नसूरीश्वर जी महाराज के द्वारा साधना एवं उपासना के माध्यम से ऊर्जावान् किया गया है ऐसी तीर्थ भूमि पर वर्षों के बाद पूज्य श्री के शिष्यरत्न का आध्यात्मिक चातुर्मास होने जा रहा है। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...