इंदौर मध्यप्रदेश
चोरी के 65 लेपटॉप एच.पी. कंपनी के जप्त
चलते ट्रक में से करते थे लेपटाप की चोरी* *3. समय बदल-बदल कर करते थे चोरी
4. डिमाण्ड पर करते थे चोरी
5. पाँच से सात हजार रुपये में बेच देते थे लेपटॉप पुलिस कमिश्रर इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा शहर में चोरी की घटना के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर सूरज वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर राजेश व्यास तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदोर सोनाक्षी सक्सेना को इस हेतु एक्शन प्लान दिया गया था ।
जिसके पालन में थाना विजय नगर क्षेत्र में हो रही चोरी पर थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा पुलिस टीम प्र.आर. सुरेश मिश्रा व प्र.आर. अनिल कुशवाह कुशवाह का गठन कर तकनीकी आधार तथा मुखबिरों को पतारसी हेतु चोरी करने वाले तथा उनके ठिकानों, आने जाने के रास्तों के बारे में पता किया गया। मुखबिर मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि शहीद पार्क अंबिका नगर के पास चार व्यक्ति खाकी पुस्टो के कार्टूनो पर SW35AB लिखा जिसमे लेपटाप थे जिन्हें बेचने हेतु बैठे है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बीट पार्टी मालवीयनगर आर. 1602 सतीश व आर. 2218 लोकेन्द्र मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तलब पंचान विजय वर्मा एवं पंचान अमित सोलंकी को हमराह लेकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान शहीद पार्क अंबिका नगर के पास पर पहुंचे जिन्हें घेराबंदी कर 1. आशिफ पिता कल्लू खा उम्र 25 साल निवासी 83 सिकन्दरावाद कालोनी इंदौर 2. जावेद पिता मकसुद अली उम्र 36 साल निवासी मं.न.28 मिर्दावाखल देवास 3. गुलाम मोहम्मद पिता अब्दुल रजाक उम्र 40 साल निवासी 291 श्री नगर एक्सटेशन काकड इंदोर 4. रिफाकत पिता अब्दुल रजाक उम्र 35 साल निवासी 291 श्री नगर एक्सटेशन काकड इंदौर को पकड़ा जिनके कब्जे से 65 लेपटॉप एच.पी. कंपनी के कीमती 15,00,000/- (पंद्रह लाख रुपये) के लगभग को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ पर बताया कि हम लोगो विनोद कंजर की गेंग से चोरी का माल लेकर लाये एवं • आगर मालवा की पुलिस इंदौर से माल लेने पहुंची।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रवीन्द्र सिंह गुर्जर, प्र. आर,सुरेश मिश्रा अनिल कुशवाह व आर. सतीश व लोकेन्द्र का योगदान रहा।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment