Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">“हमारा पहनावा शालीनता, सादगी, अनुशासन और मर्यादा को ध्यान में रखकर अपनाये गए है जो हमारी सभ्यता की नैसर्गिक सुंदरता को अलंकृत करती है – डॉ. भरत शर्मा”</span>
Policewala

“हमारा पहनावा शालीनता, सादगी, अनुशासन और मर्यादा को ध्यान में रखकर अपनाये गए है जो हमारी सभ्यता की नैसर्गिक सुंदरता को अलंकृत करती है – डॉ. भरत शर्मा”

इंदौर मध्य प्रदेश

उक्त विचार फीनिक्स सिटाडेल मॉल में आयोजित प्रदेश स्तरीय भारतीय संस्कृति पर आधारित “फेनिला फैशन कल्चर शो” में बतौर मुख्य अतिथि सस्कृति मंत्रालय सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने व्यक्त किए । आपने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय पारंपरिक वेशभूषा हमारी संस्कृति को इंगित करती है । भारतीय परिधान भारतीय सभ्यता और संस्कृति का परिचायक होता है और हमारा पहनावा शालीनता, सादगी, अनुशासन और मर्यादा को ध्यान में रखकर अपनाये गए है जो हमारी सभ्यता की नैसर्गिक सुंदरता को अलंकृत करती है । आज भी हमारी वेशभूषा व्यवहारिक और तकनीकी रूप में किसी भी अन्य पहनावे से उन्नत है ।
उक्त कार्यक्रम में भारत के विभिन्न पहनावों को पहन कर रैंप वाक किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । पाश्चात्य संस्कृति के पहनावे में फूहड़पन को भारतीय पहनावे का सादगीपन जीतता दिखता है।
उक्त अवसर पर विशेष अतिथि ३५ देशी में फैशन शो करवानेवाली वरिष्ठ मेकअप और फैशन आइकॉन उन्नति सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए ऐसे ज़्यादा कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
फेनिला फ़ैशन कल्चर शो का आग़ाज़ डिजिटल सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वल्लन से किया गया और फैशन शो की आयोजक श्रीमती पल्लवी प्रजापत और हेमंत पवार ने मुख्य अतिथि डॉ. भरत शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल पहनाकर किया । पंजाब, गुजरात, बंगाल और दक्षिण भारतीय परिधानों में हुए रैंप वाक के अलावा मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से पधारे आदिवासी समूह के पारंपरिक प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में उच्च न्यायालय की अधिवक्ता वंशिका शर्मा, एनसीसी कैडेट कोर के कर्नल अमर सिंह राणा, गौरव शर्मा, वीरेंद्र पुराणिक, रोशिका सेठी, फ़ोनिक्स सिटाडेल मॉल के प्रबंधक अभिषेक सिंह, अमित और विशिष्ठा शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक और प्रायोजक उपस्थित

रिपोर्ट  -: अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...