Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पाकिस्तानी आतंक के विरूद्ध और भारतीय जवानों के शौर्य पराक्रम को सलामी देने आज आजाद चौक से जय स्तंभ चौक तक कांग्रेस ने ‘‘जय हिन्द मशाल रैली’’ निकाली</span>
Policewala

पाकिस्तानी आतंक के विरूद्ध और भारतीय जवानों के शौर्य पराक्रम को सलामी देने आज आजाद चौक से जय स्तंभ चौक तक कांग्रेस ने ‘‘जय हिन्द मशाल रैली’’ निकाली

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने राजधानी रायपुर में अपने कांग्रेस साथियों एवं रायपुरवासियों सहित हजारों की संख्या में ‘’जय हिंद मशाल रैली’’ निकालकर सभी भारतीय नागरिकों की एकजुटता का संकेत दिया। मशाल रैली निकलने से पूर्व वहाँ उपस्थित कांग्रेसजन एवं आमजनों द्वारा सर्वप्रथम पहलगाम में 28 दिवंगत के साथ 10 दिवंगत हुए जवान एवं भारतीय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विकास उपाध्याय ने कहा हम अपनी सेना और सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। सभी जाति धर्म मजहब के लोग आज देश के साथ एकजुट हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि ‘‘भारतीय सेना विषय बड़ा है, भारत राष्ट्र की शान का, जिसने हमें साहसी बनाया, नाम नहीं लिया विश्राम का”। साहस के रंग में रंगा हुआ हर कोना खिल जाता है” इसलिए सेना के साहस का, हर भारतीय को एहसास होना आवश्यक है”।

             

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की, खासकर पहलगाम आतंकी हमले को “निर्दयी और देश को झकझोरने वाला“ बताया “हमारे जांबाज सैनिक दमदारी से लड़ रहे हैं निश्चित रूप से हमारी सेना फतह हासिल करेगी और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करेगी“। भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर रही है. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को हम नहीं बख्शेंगे, उन्हें भारत के खिलाफ अपनी हर साजिश की कीमत चुकानी होगी. ये वो भारतीय सेना है, जिसने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. आज एक बार फिर आतंक के पनाहगारों को सबक सिखाने का समय आ चुका है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं। आज के जय हिन्द मशाल रैली में विकास उपाध्याय के साथ पंकज पाल, अनिल बर्गे, बबीता नत्थानी, दिनेश ठाकुर, अशोक ठाकुर, कमलाकांत शुक्ला, सुरेश उपाध्याय, शशिकांत साहू, शिव श्याम शुक्ला, देवेन्द्र यादव, दिनेश शुक्ला, हरीश साहू, आरती उपाध्याय, हैप्पी वाजवा, जोधा पाजी, विकास अग्रवाल, अखिलेश जोशी, उत्तम साहू, नट्टू भिंसरा, दाऊ लाल साहू, संदीप शर्मा, मनीष शर्मा, पूजा देवांगन, सत्यनारायण नायक, प्रशांत ठेंगड़ी, स्वपनिल मिश्रा, रानी वर्मा, विनोद भक्कू कश्यप, सोमेन चटर्जी, कमलेश नाथवानी, प्रीति सोनी, नंदन झा, डेमेन्द्र यदु, अजय निषाद, अजीत नन्दनवन, अभिषेक ठाकुर, अभिनव दुबे, शाहरूख अशरफी, संदीप तिवारी, अभय ठाकुर, कृष्णा नायक,पंकज ठाकुर, शिव खंडेलवाल, पतालू उस्ताद,वेद प्रकाश कुशवाहा, किशनपुरी गोस्वामी एवं काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन सम्मिलित होकर देश को अपना संदेश दिये कि वे भी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...