थाना उमरियापान पुलिस को *विशेष अभियान* के तहत मिली सफलता अपहृत बालिकाओ को किया दस्तयाब

0

दिनांक 09.05.2025
घटना का संक्षिप्त विवरणः-पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी अभिजीत रंजन जी (भा.पु.से) द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस ने अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 363 भा.द.वि. की अपहृत बालिका को दस्तायाब किया। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनों ने थाना उमरियापान पुलिस के कार्य की सराहना की है ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, आर. 645 योगेश पटेल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

जितेंद्र मिश्रा कटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here