- Share
- नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन ……,&url=https://policewala.org.in/?p=42697" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन ……, https://policewala.org.in/?p=42697" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर,थाना प्रभारी भंवरकुआ व इन्दौर महिला थाना प्रभारी की अभिनव पहल
इन्दौर शहर के सबसे बडे शैक्षणिक हब भँवरकुआं स्थित अंकिता गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित की साईबर सुरक्षा पाठशाला
अंकिता गर्ल्स हॉस्टल में में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अननोन आईडेंटिटी के व्यक्तियो द्वारा की जा रही चीटिंग और हैरेसमेंट के बारे में किया जागरूक …..,
इन्दौर- दिनांक 9 मई 2025, पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 इन्दौर डॉ ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश दण्डोतिया इन्दौर सहित सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे ,थाना प्रभारी भंवरकुआ सहित महिला थाना प्रभारी श्रद्धा यादव ने इन्दौर के सबसे बडे शैक्षणिक क्षैत्र में संचालित अंकिता गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित की साईबर सुरक्षा की पाठशाला ।
आज के युग के सबसे घातक अपराधों में से एक साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमैलिंग करने के बचाव ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए छात्रों को सतर्क रहने की संबंध में सावधानिया बताई है, साईबर अपराध रोकने तथा पूर्ण इस पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किये है, तथा पाठशाला में छात्राओं के प्रश्नो के उत्तर दिए तथा साईबर अपराधो से सुरक्षित व सतर्क रहने के उपाय सुझाए संस्थान की लगभग 50-60 छात्राएं उपस्थिति रही । पाठशाला में उपस्थित छात्राओं के व्दारा इस बहुउपयोगी वह सारगर्भित बताया और साईबर फ्रॉड व ब्लैकमैलिंग से बचने की शपथ भी ली गई छात्राओं को पम्पलेट भी बांटे गएl रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment