- Share
- त्रिशला नंदन वीर के जयकारों से गूंजा इंदौर शहर श्वेताम्बर जैन समाजजनों ने निकाला बड़ा जुलूस&url=https://policewala.org.in/?p=42061" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- त्रिशला नंदन वीर के जयकारों से गूंजा इंदौर शहर श्वेताम्बर जैन समाजजनों ने निकाला बड़ा जुलूस https://policewala.org.in/?p=42061" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर। आज भगवान महावीर स्वामी का जन्मोतस्व देश-प्रदेश रूप मे हर्षोल्लास के साथ जैन समाज मना रहा है। दिगम्बर श्वेताम्स सभी मंदिरों में आज सुबह आयोजन हुए। प्रभातफेरियां भी निकाली गई। बड़ी तादाद में जैन समाजजन अपने-अपने मंदिर क्षेत्र में मोजूद रहे। लड्डू और पेड़ा का वितरण भी हुआ, प्रभु के जयकारे भी लगे। मंदिरों में नित्य पूजन भी हुआ। आज सुबह श्वेताम्बर जैन समाज ने रजत रथ यात्रा राजवाड़ा से निकाली। इस यात्रा के पहले शिवविलास पैलेस में श्री माकोड़ा जैन कान्फ्रेंस के अक्षय जैन, सौरभ कोठारी, मनीष कोठारी, महिप कोठारी ने नवकारशी कराने का सौभाग्य लिया। जैन समाजजनों ने यावा के पूर्व यहां नवकारसी का लाभलिया।
आज सुबह से ही जैन समाजजन राजवाड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे। इस रथ यात्रा में बड़ी तादाद में तामझाम भी रहा। जैन समाज के अलग अलग क्षेत्रों से अलग-अलग ग्रुप आज अपने बैनर लेकर समाज जनपरिवार के साथ पहुंचे। भगवान महावीर के जयकारे भी लगे, जुलूस मार्ग एमजी रोड पर जगह-जगह स्वागत मंच भी लगे थे। रजत रथ में विराजित भगवान को आगे की ओर ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में दी जो रथ को आगे ले जा रहे थे। वहीं महिलाओं का एक ग्रुप भगवान को टोकरी में विराजित कर भगवान का जन्म बता रही थी। जुलूस में झांकियां भी शामिल हुई। मातृशक्तियां सहित जैन समाजजनों के हाथों में जियो और जीने दो के अलवा कई संकल्प की तख्तियां भी थी। संत के मंत्रोच्चार के बाद राजनेताओं ने जुलूस को हरी हांडी दिखाई और उसी के
वाच क्रमबद्ध होकर जैन समाः इवन गोराकुण्ड, टोरी कार्नर, बड़ा गणपति होते हुए दलाल बाग पहुंचे, जहां भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ। बड़ी संख्या में श्वेताम्बर जैन समाजन और कुछ दिगम्बर जैन समाज भी पहुंचे।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment