इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर वाहन का उपयोग कर थाना बांणगंगा क्षेत्र से फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को दिया था अंजाम ।
आरोपी के कब्जे से अलग अलग थाना क्षेत्रो मे लूटे हुआ 04 मोबाइल फ़ोन बरामद ।
आरोपी के विरूद्ध लुट, डकेती की योजना संबंधी कई अपराध दर्ज है ।इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सस्ते दाम पर मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है।* मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना बांणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर नाम आरोपी (1).आकाश उर्फ गप्पु पिता राजेश परमार उम्र 20 साल निवासी नरिमन सिटी हाल छोटा बांगडदा इंदौर का होना बताया । आरोपी के पास से मिले मोबाइलो के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दो पहिया वाहन पर सवार होकर पलासिया, बांणगंगा क्षेत्र में राहगीरो के हाथो से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके संबंध में फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध थाना बांणगंगा पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
आरोपी के कब्जे से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात का मशरूका बरामदगी सहित अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना थाना बांणगंगा पुलिस के द्वारा की जा रही है तथा मोबाईल स्नेचिंग कि घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है एवं फरार आरोपियो के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment