बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।
नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी शहर में चोरी का अनोखा मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां गहने देखने के बहाने चोर पहले तो चोरी की नियत से ज्वेलर्स की दो अन्य दुकानों में घुसते हैं।चोरी की योजना मे सफल नहीं होने पर नगर के बीचो बीच स्थित न्यू रंगलाल ज्वेलर्स पर गहने देखने के बहाने 5 लाख रुपये के गहने को गायब कर देते हैं। इस घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में हो गई है।
दरअसल यहां एक दुकान पर गहने खरीदने आया एक शख्स मात्र कुछ ही मिनटों में दुकान से 5 लाख रुपये का गहना लेकर फरार हो गया। यह घटना नगर की एक ज्वैलरी शॉप की है। यहां बदमाश पहले तो ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में घुसे। बदमाश ने तो स्टाफ को नमस्कार तक किया, ताकि किसी को उनके चोर होने पर शक न हो सके। इस दौरान बदमाशों ने दुकान पर गहने दिखाने की बात कही।
इसके बाद बदमाशों ने फोन पर बात करने का नाटक किया और अचानक शोरूम से भाग निकले। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश ने कितने सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट :रवि देजवार।
Leave a comment