Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 2000 विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली</span>
Policewala

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 2000 विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फिरोजाबाद

सिरसागंज:- नगर के विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज, गिरधारी इंटर कॉलेज एवं क्षेत्रीय इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें मतदान शपथ के साथ मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ उपजिलाधिकारी सिरसागंज रंजीत सिंह एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ गुरुदत्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसी के साथ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह ने रैली में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।


अश्वनी कुमार जैन द्वारा आज विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान शपथ ग्रहण कराई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नीरज कुमार जैन ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी मत छूटना नहीं चाहिए। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके लिए सभी विद्यार्थी अपने माता पिता, रिश्तेदारों, ग्रामवासी, नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तीनों विद्यालय के 2000 विद्यार्थियों के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...