Policewala
Home Policewala डिजिटल वर्ल्ड के खतरों से न रहें बेखबर, जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है साइबर अपराधों को बेअसर।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

डिजिटल वर्ल्ड के खतरों से न रहें बेखबर, जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है साइबर अपराधों को बेअसर।

इंदौर मध्य प्रदेश
 कुंभराज एजुकेशनल कॉउंसलिग सेंटर में भी लगी इंदौर पुलिस की साइबर अवेयरनेस की क्लास।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने कुंभराज एजुकेशनल कॉउंसलिग सेंटर में पहुँचकर स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम  राजेश दंडोतिया ने, 352 वीं कार्यशाला में वहां उपस्थित करीब 200 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, पुलिस के पास आने वाली शिकायतों के आधार पर प्रैक्टिकली समझाया।
         उन्होंने सभी से कहा कि, वर्चुअल दुनिया जितनी आकर्षक लगती है उतनी ही खतरों से भरी हुई भी है । इस दुनिया के अदृश्य बदमाश, इस डिजिटल दुनिया में हमारी हर गतिविधि पर नजरे गड़ाए बैठे हैं, हमारी जरा सी गलती या असावधानी इनको एक मौका दे देती है।
       अतः हम ऑनलाइन और फाइनेंशियल काम करते समय पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखे और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को नई तकनीकों की जानकारी के साथ ही साइबर अपराधों की भी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, ताकि आप स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को भी जागरूक कर सको।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस सहित स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होनें साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा तथा इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम की प्रशंसा की।
👉 इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 75876 29846 पर संपर्क कर सकता है।
   रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...