Policewala
Home Policewala विगत तीन माह से बिछड़ी 27 वर्षीय कीर्ति बैन को अनामिका जैन आश्रय गृह ने परिवार से मिलाया
Policewala

विगत तीन माह से बिछड़ी 27 वर्षीय कीर्ति बैन को अनामिका जैन आश्रय गृह ने परिवार से मिलाया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अनामिका जैन आश्रय गृह पहुंचकर बिछड़े परिवार से मुलाकात की

मंदसौर 8 जुलाई 25/ कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र मंदसौर जो कि अनामिका जनकल्याण सेवा समिति एवं जनसहयोग द्वारा संचालित किया जाता है। विगत तीन माह से बिछड़ी 27 वर्षीय कीर्ति बैन को अपने परिवार से मिलाया। आज कीर्ति बैन का परिवार उन्हें लेने के लिए आश्रय गृह में आया। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने अनामिका जैन आश्रय गृह पहुंचकर बिछड़े परिवार से मुलाकात की।
परिवार से बिछड़ी कीर्ति बैन का उनके परिवार से पुनर्वास करवाया। कलेक्टर ने परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रदान की।

कीर्ति बैन और उनका परिवार गुजरात
जिला पंचमहल, तहसील कोलंबा के गांव जोरापूरा में रहता है। तथा ये मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कीर्ति बैन के पति अभय सिंह है। इनका एक बेटा सचिन तथा एक बेटी काजल है। कीर्ति बैन आज से 3 माह पहले अपने परिवार से बिछड़ गई थी, अनामिका आश्रय गृह को ये 24 जून को मिली। उसके पश्चात आश्रय ग्रह ने इनकी लगातार काउंसलिंग की। इनके बारे में जानकारी निकाली। जानकारी में यह पता चला कि ये गुजरात के रहने वाले हैं। उसके पश्चात फिर उनके परिवार से संपर्क किया और आज इनका परिवार इनको आश्रय ग्रह लेने आया। कीर्ति बैन सहित इनका परिवार जब आपस में मिले तो बहुत खुश हुए। बिछड़ा परिवार ने कलेक्टर तथा आश्रय गृह को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया हैं।

कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र में कई बेसहारा महिलाओं को आश्रय प्रदान किया है। जिसमें विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया जाता है। अब तक इनके द्वारा 44 महिलाओं को पुनर्वास प्रदान किया।

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार ।

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी के कब्जे से लगभग करीब 10.504 किलो ग्राम...

इंदौर सराफा विद्या निकेतन के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

इंदौर मध्य प्रदेश छात्र-छात्राओं की शपथ विधि, पूर्व छात्रों ने किया पौधरोपण,...