सरवाड़/केकडी
राकेश बंजारा बना प्रधानमंत्री उसकी बहन बनी उप प्रधानमंत्री पूजा बंजारा
सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूँपा में बाल संसद का गठन किया गया
प्राचार्य सुरेश चन्द गढ़वाल ने बताया कि बालकों में शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व विकास के लिए स्कूल में बाल संसद का गठन किया गया गोपाल लाल वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक ने बाल संसद मे सभी बच्चों को शामिल कर उन्हे जिम्मेदारियां का एहसास करा कर नेतृत्व क्षमता के विकास का प्रयास होगा मयूर धवज सिंह ने बाल संसद घटित करने के बाद नियमित तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावित करने के लिए बच्चों को जवाब देही बनाया जाएगा और कार्य में दायित्व न निभाने पर अपने पद से हटा दिया जाएगा सत्यनारायण खींची ने सभी बालकों को संसद मे होने वाली संसदीय प्रणाली संबंधी जानकारी दी ऐसेआयोजन से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी मिलती है व प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त होता है बाल संसद का गठन बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु किया जाता है
बाल संसद ‘में चुने गए विद्यार्थियों के नाम निम्न प्रकार है
प्रधानमंत्री :-राकेश बंजारा
उप प्रधानमंत्री :- पूजा बंजारा
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री . :- अन्तिमा कँवर दरोगा
शिक्षा मंत्री :-नन्नू कंवर राठौड़
खेलकूद मंत्री :-आरुषि वैष्णव
सांस्कृतिक मंत्री :-दिव्या कंवर राठौड़
पुस्तकालय मंत्री :-विनोद बागरिया
एमडीएम खाद्य मंत्री :- लक्की कँवर राठौड
अनुशासन मंत्री :-अजय साहू
उप स्वच्छतामंत्री :-गुनगुन शर्मा
उप शिक्षा मंत्री :-गौतम दमामी
उप खेल मंत्री :- पायल कंवर
उप सांस्कृतिकमंत्री :- पिंकी कंवर दरोगा
उप पुस्तकालयमंत्री :-देवराज रेगर
उप खाद्य मंत्री :- केशव सिंह
उप अनुशासन मंत्री :-दिलखुश गुर्जर
विज्ञान मंत्री :- सीमा कंवरदरोगा
सहायक मंत्री विज्ञान :-मीनाक्षी कंवर चुनाव कार्य मे सहयोग किया मयूर ध्वज सिंह सुशील नारायण किरण कुमारी शर्मा , शंकर लाल सोलंकी, देवेंद्र सिंह, रमेश चंद्र आराधना, पींगोलिया चंचल पुरोहित संचालन सत्यनारायण खींची ने किया
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment