Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">चंदेरी – केंद्रीय विद्यालय चंदेरीमें मनाया गया शिक्षक दिवस।</span>
Policewala

चंदेरी – केंद्रीय विद्यालय चंदेरीमें मनाया गया शिक्षक दिवस।

चन्देरी

केंद्रीय विद्यालय चंदेरी में 5 सितम्बर सन 1888 को अवतरित हुए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं आजाद भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। वह एक महान शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति थे। इस दिन को शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। सर्व प्रथम विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती रुचि वर्मा जी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्राचार्या द्वारा बताया गया कि शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं। हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं। हमें जीवन के कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी मेहनत का फल हम अपने जीवन में पाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं कक्षा ग्यारहवीं की दो छात्राओं हर्षित यादव एवं अनुष्का बौद्ध द्वारा बताया गया कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। वे हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। वह हमें प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है। साथ ही आज शिक्षक दिवस पर आयोजन पर केन्द्रीय विद्यालय चन्देरी के दो विषयाध्यापकों श्री अनिल कुमार सिंह (हिन्दी) श्री सुनील कुमार (गणित) को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संभाग द्वारा प्राप्त कक्षा दसवीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023-24 में शत प्रतिशत परिणाम प्रदत्त करने एवं विद्यार्थियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन हेतु प्राप्त स्वर्ण एवं रजत प्रमाण-पत्र को विद्यालय की प्राचार्या महोदया द्वारा प्रार्थना सभा में देकर सम्मानित किया गया और उपस्थित सभी शिक्षकों को और अधिक मेहनत कर केंद्रीय विद्यालय चंदेरी एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन का नाम रौशन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे। ।

पत्रकार-आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...