- Share
- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यालय में 78वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।&url=https://policewala.org.in/?p=33925" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यालय में 78वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। https://policewala.org.in/?p=33925" target="_blank" rel="nofollow">
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी माननीय श्री अंथोनी भावेदिया थे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन ने पुष्प गुच्छ और शाल पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा दसवीं की छात्रा ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके बाद कक्षा छट वी के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया जो देश भक्ति से ओतप्रोत था। कार्य्क्रम् कि अगले चरन् मे मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में सर्वप्रथम स्वंत्रता दिवस की बधाई देते हुए वीर सपूतों और हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के महत्व को समझते हुए हमें अपने देश और भी ऊंचाइयों तक ले कर जाना है। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय और संस्था के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से कक्षा बारहवीं मे प्रथम स्थान प्राप्त राशि सुखवानी,द्वितीय स्थान आकर्ष दुबे और मिताली जस्वानी ,तृतीय स्थान् पर निशा फागवानी और दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम अनिरुध् अग्रवाल् द्वतीय प्रियल चंदेश्वर और तृतीय स्थान् में आये अभिनव् मिश्रा का सम्मान प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर किया। साथ ही कुछ लीडर्स और शिक्षकों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ् कार्यक्रम के अंत में स्कूल स्तर की विभिन्न प्रतियोगितायों के प्रतिभगियों को भी प्रमाण पत्र दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन, उप प्राचार्य ब्रदर आनंद,कोर्डिनेटर समस्त शिक्षक स्टाफ तथा शाला प्रबंधन का ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment