Policewala
Home Policewala भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती पर निकला भव्य चल समारोह , भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
Policewala

भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती पर निकला भव्य चल समारोह , भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

चंदेरी

रविवार को ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ समाज बंधुओ के द्वारा मनाई गई। इस दौरान नगर में विशाल चल समारोह निकाला गया इसके बाद प्रजापति समाज द्वारा जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह चल समारोह नगर के इंद्रापार्क के पीछे प्रजापति समाज के शंकर मन्दिर से प्रारंभ हुआ इस भव्य शोभायात्रा में भगवान दक्ष प्रजापति जी झांकी सजाई गई आगे डीजे साउंड और उनके पीछे महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। चल समारोह का चंदेरी नगर मंडल कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने भव्य स्वागत किया इसके अतिरिक्त नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। प्रजापति समाज के युवा हाथों में भगवा रंग के झंडे लेकर चल रहे थे , बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे। यह चल समारोह इंद्रापार्क के पीछे प्रजापति शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड, दिल्ली दरवाजा होते हुए प्रजापति नवीन शंकर मंदिर बाईपास पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर भगवान दक्ष प्रजापति की आरती के साथ संपन्न हुआ। सोभयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी मोजूद रहे जिन्होंने प्रजापति समाज की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पूरन सोनी , पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान , विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह यादव , साकूलाल रैकवार , मंडल उपाध्यक्ष संतोष बंटी लिटोरिया , मीडिया प्रभारी अभय बाजपेयी सहित सूरज प्रजापति , राधा प्रजापति , जगराम प्रजापति, हरचरण, गणेशराम, रतनलाल, इमरत, प्रमोद, लखनलाल, हरिराम, भागचंद, कल्याण, पतराम, वृंदावन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मोजूद रही। कार्यक्रम के अंत में प्रजापति समाज के मेधावी छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...