जबलपुर मध्य प्रदेश
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज रविवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,, कार्यक्रम का शुभारंभ मनचासी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती क पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष राव प्रफुल्ल खरे एवं बाल स्वरूप पांडे द्वारा सभी गुरुजनों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके छपरा ने उद्बोधन के दौरान कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हम सभी शिक्षकों के लिए सम्मान एवं गौरव की बात है। आज भी हमारे विद्यार्थी भारतीय परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य अभिनेश कटिहार ने उपस्थित नागरिकों को गुरु पूर्णिमा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। और गुरु शिष्यों के संबंध की महत्व को प्रकाशित किया। उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षा में नैतिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन में गुरु की महत्व अद्वितीय है। महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर एक तिवारी ने भी। भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर महेंद्र कुमार कुशवाहा। ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर जाग्रति में समेत महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गढ़ ,अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रहे।
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट।
Leave a comment