Policewala
Home Policewala बोराडा़ में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या के प्रकरण में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Policewala

बोराडा़ में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या के प्रकरण में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

सरवाड़/अजमेर

अजमेर: बोराड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पांड़रवाड़ा में युवती की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मुख्य आरोपी चेतन बलाई को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतका का पड़ोसी था और एकतरफा प्रेम के कारण इस अपराध को अंजाम दिया।

घटना 19 फरवरी 2025 को सामने आई थी, जब पांड़रवाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवती रोशन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजमेर मौके पर पहुंचे और जांच के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। एफएसएल, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल और अन्य टीमें साक्ष्य जुटाने में जुट गईं।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चेतन बलाई मृतका से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन युवती की बेरुखी से वह नाराज था। उसे संदेह था कि वह किसी अन्य युवक के संपर्क में है, जिसके चलते उसने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

मृतका के पिता छोटूलाल बैरवा की रिपोर्ट पर थाना बोराड़ा में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया और विभिन्न तकनीकी व गोपनीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। इसके बाद आरोपी चेतन बलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है कि इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।

सराहनीय एवं विशेष योगदान: पाठकों को जानना जरूरी है कि बोराड़ा में हुए इस जघन्य हत्या कांड का खुलासा पुलिस की सतर्कता, गहन जांच और त्वरित कार्रवाई से संभव हो पाया। इस महत्वपूर्ण सफलता के पीछे जिन पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दिन-रात मेहनत की, उनके नाम इस प्रकार हैं:

अशोक बिशु, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, नसीराबाद सदर, जिला अजमेर
जगदीश प्रसाद, उनि, थानाधिकारी, पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
सत्यवान मीणा, उनि, थानाधिकारी, रूपनगढ़, जिला अजमेर
भोपाल सिंह मीणा, उनि, थानाधिकारी, अराई, जिला अजमेर
अमरचंद, उनि, थानाधिकारी, बान्दरसिन्दरी, जिला अजमेर
सुमन, उनि, थानाधिकारी, गेगल, जिला अजमेर
रामाकिशन, सउनि, पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
शंकर सिंह रावत, सउनि, प्रभारी, डीएसटी, अजमेर (विशेष योगदान)
सुरेश चन्द, हैड कानि, पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
महावीर प्रसाद, हैड कानि, पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
मुकेश कुमार, हैड कानि, साईबर सेल, जिला अजमेर
सीताराम, हैड कानि , डीएसटी, अजमेर
नोरतमल, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
सुधीर, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
रामचरण, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
अरविन्द कुमार, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
रमेश कुमार, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
शैतान, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
लालाराम, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
लक्ष्मण, कानि , (आसूचना अधिकारी), पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर (विशेष योगदान)
हंसराज, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
बसराम, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
कमल किशोर, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
नाथुलाल, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
जीतराम, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
श्याम बाबू, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
पवन, कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
सुनिता, महिला कानि , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
शिवराज, कानि (चालक) , पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर
मोहन, कानि , पुलिस थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर
राकेश, कानि , पुलिस थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर
हरेन्द्र, कानि , पुलिस थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर
राजकुमार, कानि , साईबर सेल, जिला अजमेर
आजाद सिंह, कानि , साईबर सेल, जिला अजमेर
सुरेश, कानि , साईबर सेल, जिला अजमेर
गिर्राज, कानि , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
हेमराज, कानि , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
कैलाश, कानि , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
सुमेर, कानि , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
फारूक, कानि (चालक) , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
कविता, महिला कानि , पुलिस थाना अराई, जिला अजमेर
हरिराम, कानि , पुलिस थाना सरवाड़, जिला अजमेर
दातार सिंह, कानि , पुलिस थाना सरवाड़, जिला अजमेर
रामनिवास जाट, कानि , डीएसटी, अजमेर
संतराम मीणा, कानि , डीएसटी, अजमेर
गजेन्द्र मीणा, कानि , डीएसटी, अजमेर
मुकेश टांडी, कानि , डीएसटी, अजमेर
जितेन्द्र सिंह, कानि , डीएसटी, अजमेर
मनोज सिंह, कानि (चालक) , डीएसटी, अजमेर
महेन्द्र, कानि , पुलिस थाना नसीराबाद सदर, जिला अजमेर
रामस्वरूप, कानि , पुलिस थाना नसीराबाद सदर, जिला अजमेर
अर्जुन, कानि , पुलिस थाना नसीराबाद सदर, जिला अजमेर
रामरतन, कानि , पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी, जिला अजमेर
बजरंग, कानि , पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी, जिला अजमेर
हंस कुमार, (चालक कानि) , कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अजमेर
शक्ति सिंह, कानि , कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अजमेर
परमाराम, कानि , गनमैन, वृत कार्यालय किशनगढ़ ग्रामीण
परमाराम, (चालक कानि) , वृत कार्यालय किशनगढ़ ग्रामीण
ओमप्रकाश, (चालक कानि) , वृत कार्यालय किशनगढ़ शहर
दिनेश, कानि , गनमैन, वृत कार्यालय किशनगढ़ शहर

विशेष योगदान:
शंकर सिंह रावत, सउनि, प्रभारी, डीएसटी, अजमेर
लक्ष्मण, कानि , (आसूचना अधिकारी), पुलिस थाना बोराडा, जिला अजमेर

 

 

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...

मैहर चैत्र नवरात्र मेला में वीआईपी दर्शन व्यवस्था रहेगी प्रतिबंधित

मैहर मध्य प्रदेश मैहर । कलेक्टर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार...