ग्रामपंचायत चिचगांव में कई प्रजाति के पौधे लगाए-
बालाघाट – पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चिचगांव में महोत्सव के रूप में पौधा रोपण किया जा रहा है समाजसेवी शिवप्रसाद लिल्हारे प्रोजेक्ट हेड भारत एक सोने की चिड़िया था, है, और रहेगा, सरपंच श्रीमती ख्याति ओमकार रानगिरे के प्रयास से गांव के बच्चो से लेकर ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजाति के हजारों पौधे का रोपण किये,जिसका उद्देश्य बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है।
जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचगांव में हजारों पेड़ो के लगाने के उद्देश्य से समाजसेवी शिवप्रसाद लिल्हारे और उनकी टीम के द्वारा साढ़े चार हजार पौधे दान दिए गए है,यंहा स्वंय शिवप्रसाद लिल्हारे और ग्राम की सरपंच श्रीमती ख्याति ओमकार रानगिरे,उपसरपंच,पंचगण और गांव के बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गों को पौधा दान करके उसका उचित स्थान पर रोपण करके सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया जा रहा है,ताकि गांव और गांव के आसपास आने वाले समय मे हरियाली का जबरदस्त परिणाम ला सके.चिचगांव में जंहा सड़को के किनारे,सरकारी भूमि,मैदान,स्कूल परिसर,ग्रामपंचायत परिसरों में पौधा रोपण किया जा रहा है तो वंही ग्रामीणों को निःशुल्क पौधा दान देकर उसकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है,इस तरह चिचगांव और इसके आसपास हजारों पौधे लगाने की मुहिम चलाई जा रही है,और यह मुहिम आगे भी कुछ दिनों तक चलते रहेगी,इस संबंध में हजारों पौधा देने वाले बालाघाट भटेरा चौकी निवासी शिवप्रसाद लिल्हारे ने बताया कि लिल्हारे रोपणी से उचित मूल्य पर पौधे दिए जाने के कारण ही उनका हजारों पौधे को दान करने और पौधा रोपण का संकल्प पूरा हो रहा है,जिसे चिचगांव में मुहिम की तरह चलाने के बाद आसपास के अन्य ग्रामपंचयतो और गांवों में पौधा रोपण की मुहिम को भी चलाएंगे, ताकि पौधरोपण के साथ बेहतर कल के उद्देश्य से बच्चो और ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता ला सके,श्री लिल्हारे ने आगे भी इस मुहिम को समय समय पर जारी रखने का भरोसा जताए।
शनिवार को चिचगांव में पौधा रोपण के दौरान श्रीमती ख्याति ओंकार रनगिरे सरपंच, पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी शिवप्रसाद लिल्हारे प्रोजेक्ट हेड भारत एक सोने की चिड़िया था, है, और रहेगा, ओंकार रनगिरे, चोवाराम रनगिरे, लिखेंद पारधी पंचायत सचिव, भीमसेन रनगिरे, कृष्ण कुमार रनगिरे, राजकुमार गजभिये, बाबूलाल जी भगत, संजय भंडरिया, संजू(भूपेंद्र) मसखरे, संजय (राजा ) रनगिरे, तुलेश रनगिरे तारा पांचे, प्रतुल मेढ़ेकर, श्रीमती निर्मला रनगिरे,वंदना रनगिरे, प्रेमलता लिल्हारे, सुमन रनगिरे, छोटी लिल्हारे, चंफा नेवारे, रायवंती पांचे, श्री निलेश रनगिरे, भगत दमाहे, कवन पिछोड़े आदि अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एव बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अमित फुलमारी/ अजीत मिश्रा बालाघाट
Leave a comment