Policewala
Home Policewala केन्द्र की महत्वाकाक्षी योजना नेफिस राज्य के समस्त जिलों में संचालित है
Policewala

केन्द्र की महत्वाकाक्षी योजना नेफिस राज्य के समस्त जिलों में संचालित है

रायपुर छत्तीसगढ़

जिसके द्वारा फिंगर प्रिंट अपराधिक रिकार्ड राष्ट्रीय स्तर पर
सर्च हेतु Digitization,Storing, and Processing किया गया
रेंज स्तरीय 05 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल
कालेज रायपुर किया गया।


दिनॉक 27/05/2024 को रायपुर जिले के वरि०पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भा०पु०से०
द्वारा उद्घाटन किया गया और फिंगर प्रिंट के महत्व के बारे में बताया गया ।
दिनॉक 27/05/2024 से 31/05/2024 तक विशेषज्ञों के द्वारा फिंगर प्रिंट की
उत्पत्ति, इतिहास, संदेहियों, गिरफ्तार व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट स्लिप तैयार करने का विधि, अज्ञात मृतक
के फिंगर प्रिंट से पहचान स्थापित करना, केन्द्र की महत्वकाक्षी योजना नेफिस घटनास्थल में प्राप्त
Visible,Invisible, Chance Print को उभारना कर सुरक्षित करना अलग-अलग सतहो पर
विभिन्न पावडरों के सहायता से लिफ्टींग विधि के द्वारा फिंगर प्रिंट को उभारना, फिंगर प्रिंट के फोटो
ग्राफी, घटनास्थल को सुरक्षित करने की विधि एवं कुटरचित दस्तावेजों पर पाये गये फिंगर प्रिंट का
मिलान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।

05 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन दिवस दिनॉक 31/05/2024 को रायपुर रेंज

रेंज के पुलिस
महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा भा०पु०से० के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ वैज्ञानिक साक्ष्य के महत्व
पर अपने विचार साझा किये। फिंगर प्रिंट की महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया ।
नेफिस का उपयोग कर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके पश्चात सभी 188 प्रशिक्षणार्थियों
को प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
किया गया।
इस 05 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन एवं समापन के अवसर पर अति०पुलिस अधीक्षक श्री
दौलत राम पोर्ते और श्रीमती चंचल तिवारी, संचालक फिंगर प्रिंट ब्यूरों श्री लिनुस किसपोट्टा, उप०पुलिस
अधीक्षक श्री निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक श्री वैभव मिश्रा, फिंगर एक्सपर्ट श्री राकेश नरवरे, श्री अजय
कुमार साहू एवं श्रीमती अंजली मिंज उपस्थित थे।

 


रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।

छत्तीसगढ़ रायपुर बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय...

डोर टू डोर जनसंपर्क

रायपुर दक्षिण उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के पक्ष में महामाया...

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...