मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य एवं SDO(P) अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन के0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधियो पर नकेल कसने के तारतम्य में थाना अमरपाटन का आदतन अपराधी बेटू उर्फ किशन चौरसिया जिला बदर आदेश उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है न्यायालय से जेल वारेंट जारी होने पर उप जेल मैहर दाखिल किया जा रहा है ।
विवरणः– आज दिनांक 28.05.2024 को सउनि0 राजेन्द्र मिश्रा हमराह स्टाफ के जुर्म जरायम की पतारसी हेतु रवाना हुये थे जो कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर का अनावेदक किशन उर्फ बेटू चौरसिया पिता शीतला उर्फ मोट्टा चौरसिया निवासी लालपुर थाना अमरपाटन का अपने घर के पीछे बैठा हैं । सूचना पर दबिस दी गई जो अनावेदक किशन चौरसिया अपने घर के पीछे मिला । जिसे जिले की सीमा में प्रवेश करने के संबंध में कोई पूर्व अनुमति प्राप्त की गई हैं अथवा नही इस संबंध में पूछे जाने पर किशन उर्फ बेटू चौरसिया द्वारा कोई अनुमति नही लिया जाना बताया । अनावेदक किशन उर्फ बेटू चौरसिया को श्रीमान कलेक्टर महोदय मैहर के आदेश क्रमांक पृ.क्र./ 156/ आर.डी.एम. /2024 मैहर, दिनांक 24/04/2024 प्रकरण क्रमांक 0008/ जिला बदर / 2024 के पारित आदेश मे जिला सतना, रीवा, सीधी, कटनी, पन्ना, शहडोल एवं उमरिया जिला की सीमाओ से 06 माह की अवधि के लिये बाहर जाने हेतु आदेशित किया गया था तथा उक्त अवधि मे इस न्यायालय मे लिखित अनुमति के बिना उल्लेखित क्षेत्र मे प्रवेश न करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश की तामीली दिनांक 24/04/2024 को कराई गई थी किन्तु उक्त अनावेदक किशन उर्फ बेटू चौरसिया के द्वारा बिना पूर्व अनुमति के उक्त आदेश की जानबूझकर अवहेलना की गई है जो आरोपी का कृत्य धारा 188 ताहि एवं धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी आदतन अपराधी है इसके पूर्व मे 21 अपराध पंजीबद्घ है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
बेटू उर्फ किशन चौरसिया पिता शीतला उर्फ मोट्टा चौरसिया उम्र 25 साल नि0 ग्राम लालपुर
सराहनीय भूमिका
निरी0 के0पी0 त्रिपाठी, उनि0 आकाश बागड़े, सउनि0 सरमजीत कोल, सउनि0 राजेन्द्र मिश्रा, आर0 368 जितेन्द्र कुमार , आर0 219 उत्कर्ष वर्मा
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment