रायपुर छत्तीसगढ़
Naya सवेरा फाउंडेशन रायपुर द्वारा आज सुंदर नगर स्थित टियांश संस्थान में महिलाओं के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप तथा मेंस्ट्रुअल स्वच्छता पर जागरूकता अभियान रखा गया।
जिसमें महिलाओं को उनकी दिनचर्या , खान पान, रहन सहन, और स्वस्थ रहने की सलाह दी गई।
साथ ही सभी महिलाओ के लिए मनोरंग के लिए खेल रखा गया जिसमे विजेताओ को उपहार और सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में करीब 35 से 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में टियांश संस्थान को स्मृति चिन्ह और सभी महिलाओ को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की सदस्य नैना श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, अमृता दिक्षित, पवन अग्रवाल, विनीता साहू, विनय दास, प्रतीक गर्ग, नवीन रिछारिया , निकेत अग्रवाल वेणुराव गोपाल, सन्नी और भी सभी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment