उत्तरा बनी राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओबीसी महिला मोर्चा की संभागीय अध्यक्ष

0

शहडोल

शहडोल मुख्यालय से सटे ग्राम विचारपुर में रहने वाली उत्तरा पाल पति कमलेन्द्र पाल को ओबीसी महिला मोर्चा का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह न्युक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर के निर्देशानुसार एव राष्ट्रीय महासचिव कुमार सुशील के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के प्रभारी प्राण सिंह पाल के मार्गदर्शन में संभागीय महासचिव रामविशाल पाल की अनुशंसा पर की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरा पाल द्वारा समाज के सभी वर्ग के उत्थान के लिये कई तरह के सामाजिक कार्य समय समय में किये जाते है, गरीब, असहाय, वृद्ध की मदद का हर सम्भव प्रयास उनके द्वारा किया जाता है।

बधाई दाता की लगी भीड़

उत्तरा पाल को राष्ट्रीय समाज पार्टी की महिला मोर्चा संभागीय अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में विचारपुर की पंच नानबाई,रजनी , राधा , रामबाई, धर्म प्रकाश द्वारा फूल माला से उनका स्वागत किया गया। पाल समाज के वरिष्ठ गोपी किशन पाल नें शुभकामनायें देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संभागीय अध्यक्ष बनने पर कल्याणपुर के पूर्व सरपंच शीतल टेकाम देवेश श्रीवास्तव, कपिल गुप्ता, कमलेश रजक सहित कई जिले के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बधाई दी है।

अजय पाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here