सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ उपखंड के ग्राम लल्लाई मैं 5 दिन पहले लापता हुए सीताराम माली का कुएं में मिला शव,परिजनो जिन्होंने बताया कि 12 अगस्त को लल्लाई गांव में रसोई का आयोजन था उसे दिन मृतक युवक सीताराम अपने बुआ के लड़के के साथ बाइक पर बैठकर प्रान्हेड़ा गया हुआ था जहां से वह लापता हो गया एक-दो दिन तक परिजन ने युवक की तलाश की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने 15 अगस्त को सदर थाना पुलिस में गुमशुद की रिपोर्ट दर्ज करवाई फिर भी पुलिस में छानबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला वही आज सुबह प्राप्त जानकारी के अनुसार गन खेड़ा गांव में शनिवार को एक कुएं में युवाओं का सब तैरता हुआ दिखा इसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभु लाल मीणा में मय जाब्ते पुलिस के मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला और पहचान के प्रयास शुरू किया पुलिस ने लापता युवक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई जिस में पुलिस के अनुसार मृत्यु की पहचान लल्लाई निवासी सीताराम पुत्र बद्रीलाल माली उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई वही पुलिस ने शव को राजकीय जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया जहां पर परिजनो की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव





