Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">सूर्योदय बैंक धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार</span>
Policewala

सूर्योदय बैंक धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कटनी मध्यप्रदेश

दिनांक 01/02/24 को फरियादिया अंकिता गुप्ता,शाखा प्रबंधक, सूर्योदय बैंक राजीव गाँधी वार्ड नं 13 कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत आवेदन इस आशय से पेश किया गया कि दिनांक 12/12/23 को ग्राम गैंतरा कटनी के विवेक पटेल पिता राकेश पटेल सूर्योदय बैंक कटनी द्वारा आधार कार्ड पेन कार्ड व संबंधी दस्तावेज मोबाईल नंबर जमा कर खाता खुलवाया गया था। कुछ समय बाद विवेक पटेल के द्वारा अन्य लोगों के खाते भी खुलवाये गये थे। उक्त सभी खोले गये खातों में अत्याधिक पैसा जमा होने पर सूर्योदय बैंक की एफ आर एम टीम के द्वारा खातों की निगरानी की गई जिसमें उक्त खातों के ट्रान्जेक्शन संदेहास्पद पाये जाने पर एफ. आर. एम. टीम के द्वारा निर्देशित करने पर शाखा प्रबंधक द्वारा इन खातों को डेविट फ्रीज किया गया तथा संबंधित खाता धारकों से उनके खातों के ट्रान्जेक्शन के संबंध में पूछताछ की गई तो खाताधारकों नें बताया उन्होंने विवेक पटेल के कहने पर यह फर्जीबाड़ा किया है। बैंक द्वारा विवेक पटेल से की गई पूछताछ में विवेक पटेल ने बताया कि यह फर्जीबाड़ा करने के लिये उसे दुर्गेश यादव निवासी शाहनगर पन्ना ने कहा था और उसकी एवज में प्रतिमाह 25000 रुपये सैलरी और 1000 रुपये प्रतिदिन देने को कहा था। विवेक पटेल ने यह भी बताया कि दुर्गेश यादव ने उसे अलग अलग मोबाइल नंबरों की सिम देकर यह कहा था कि अपने गाँव के जिस भी व्यक्ति का खाता खुलवाओगे तो बैंक में यही मोबाइल नंबर देना उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर नहीं देना। विवेक पटेल व दुर्गेश यादव इस फर्जीबाड़े में सक्रिय रूप से शामिल है और अन्य खाता धारकों के साथ खातों का दुरूपयोग करके, गैरकानूनी काम व धोखाधड़ी कर खातों से अवैध लाभ उठाकर इस प्रकार की धोखाधडी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिसके अवलोकन पर आरोपी विवेक पटेल, दुर्गेश यादव एवं अन्य लोगों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 34 भादवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान की गई कार्यवाहीः- प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा फरार आरोपी दुर्गेश प्रताप यादव की पता तलाश हेतु लगातार दिशा निर्देश दिये जा रहे थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा था। जिसके परिणामस्वरूप थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता के नेतृत्व में उनि उदयभान मिश्रा, उनि दुर्गेश तिवारी व टीम के अन्य सदस्यों के द्वारा सतत् प्रयास के चलते मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 14.02.2024 को प्रकरण के मुख्य आरोपी दुर्गेश प्रताप यादव पिता प्रमोद यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गिधोड़ा थाना शाहनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से अपराध में उपयोग किये गये मोबाइल व दस्तावेज भी पुलिस को प्राप्त हुये है। गिरफ्तारशुदा आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टेलीग्राम एप के माध्यम से ऑनलाइस गेमिंग सट्टे खिलाने के अपराध में संलिप्त हुआ। ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के पैसों के लेन देन के लिये कटनी व अन्य शहरों में कई लोगों के खाते खुलवाये गये। आरोपी से इस संबंध में कटनी पुलिस द्वारा लगातार सघन पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीमः- आरोपी दुर्गेश प्रताप यादव की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनोज यादव, उप निरीक्षक उदयभान मिश्रा, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, मनोज कुड़ापे, लालजी यादव, आरक्षक अभय यादव, आरक्षक रवीन्द्र, आर. शिवकुमार एवं सायबर सेल से . प्रशांत विश्वकर्मा, अमित श्रीपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...