Policewala
Home Policewala वार्षिक उत्सव पर रंगा रंग प्रस्तुती, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल केकड़ी में मिडिल विंग का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ
Policewala

वार्षिक उत्सव पर रंगा रंग प्रस्तुती, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल केकड़ी में मिडिल विंग का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ

सरवाड़/केकडी़

नन्हे कलाकारों ने दी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ। विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्नपू‌र्णा जोशी ने बताया कि श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, जैन कॉलेज के पास केकड़ी का मिडिल विंग का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय शिक्षाविद् एँव समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार पारीक, समाज सेवी ब्रजराज शर्मा” शिक्षासमन्वयक एवं सेवा निवृतप्रधानाचार्य, अभिषेक शर्मा- निदेशक श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया तथा मिडिल विंग के नन्हे छात्र/छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

 

नन्हे बालक बालिकाओं ने रंग बिरंगे परिधान में मनमोहक नृत्य कर भारतीय विविधता पूर्ण संस्कृति से ओत प्रोत कर दिया। जिनमे शुँभागी, लक्ष्मी पार्टी ने आयो शुभ दिन आयो… राशि मेघवंशी ने श्री गणेशा देवा… अरिना, यति, प्रियांशी पार्टी ने सिखायी गिनती व वर्णमाला ABCD पर पर नृत्य , छात्र आयुष्मान, केदार, अमित चौहान पार्टी ने सूर्य नमस्कार…. नन्हे छात्र कक्षा 6 एवं 8 के छात्रो में अमित, कृष्णा, ओमप्रकाश पार्टी ने आजकल की परीक्षा व नटखट छात्रों पर नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा की पोल खोली, नन्हे बालक – आशीष, मुशरा, इनाया, आरती का नृत्य छोटा बच्चा जानके …, लक्ष्मी एवं सुभांगी की पार्टी ने घूमर नृत्य ,प्रस्तुत कर मन मोह लिया, तनिषा , सँध्या ने रंग दे बसंती चौला….प्रीति मेघवंशी ने देश भक्ति कविता प्रस्तुत की।
अध्यक्ष ने बताया कि वार्षिक उत्सवों के आयोजनों से देश, प्रदेश की संस्कृति बच रही है, लोक कला व गायन से हमारी पुरातन संस्कृति व रिति- रिवाज जाना पहचाना जाता है। विशिष्ट अतिथि प्रमोद पारीक ने बताया कि वार्षिक उत्सव से विद्यालय में होने वाली पढ़ाई के साथ चहुमुखी विकास का पता चलता है। शिक्षा समन्वयक ब्रजराज शर्मा ने बताया कि छात्र के सर्वागिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृति उत्सव आदि का होना आवश्यक है यह बालकों की सोच एवं विचारो को समृद्ध बनाती है। अभिषेक शर्मा निदेशक, कृष्णा पब्लिक स्कूल ने सभी अतिथियों अभिभावक व विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। अन्त में श्रेष्ट छात्र/छात्राओं व सभी रंगा रंग प्रस्तुतियों को अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय द्वारा पुरस्कार दिये गये।

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...