Policewala
Home Policewala जिला टीकमगढ़ पुलिस ने 45 दिन में वाहन चेकिंग कर वसूले 9,19,400/- रुपए शासकीय कोष में जमा
Policewala

जिला टीकमगढ़ पुलिस ने 45 दिन में वाहन चेकिंग कर वसूले 9,19,400/- रुपए शासकीय कोष में जमा

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

माननीय उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर
टीकमगढ़ जिले में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस का हेलमेट और सीटबेल्ट के लिए 50 दिवसीय विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में तथा रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल के नेतृत्व में चलाया गया ।
उक्त अभियान की शुरुआत 20,11,2023 से की गई थी जो 10,1,2024 तक जारी रहेगा। अभियान में अब तक की स्थिति में 2682 से अधिक वाहनों पर यातायात नियम का उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की गई इन बाहन चालकों से 9,19 ,400/_ रूपये की शासकीय कोष में जमा कराई गई ।
अभियान के अभी भी 5 दिन शेष है।
इसके अलावा अभियान के माध्यम से कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर बचाव संबंधी पंपलेट भी वितरण किए गए। घने कोहरे के कारण दुर्घटना से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। साथ ही वाहनों में विजिबिलिटी के लिए रिफ्लेक्टर/रेडियम लगवाने के लिए भी निदेर्शित किया गया व लगाए गए हैं ।
साथ ही बिना फिटनेस परमिट बीमा के चलने वाले भारी वाहन एवं यात्री वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है।
अब तक की इस विशेष अभियान की 45 दिनों में ड्राइविंग के दौरान हेलमेट धारण न करने वाले 2108 दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर 6,32,400/-रूपये एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले 574 चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर 2,87,000/- रूपये शमन शुल्क बसूल किया गया। वहीं चेकिंग एवं चलानी कार्रवाई को और कड़ाई से किया जवेगा।
उक्त चलानी कार्यवाही के साथ-साथ स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु जगह-जगह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें अभी तक 50 शिक्षण संस्थानों में लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं को यातायात प्रशिक्षण दिया गया, इसी अभियान के तहत फ्लेक्स पंपलेट इत्यादि का वितरण भी किया गया है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दो पहिया को ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा ऐसे फ्लेक्स भी लगवाए गए हैं, एवं पेट्रोल पंप संचालकों का सहयोग इसमें प्राप्त हो रहा है।
यातायात को व्यवस्थित करने बस संचालकों टैक्सी चालकों ट्रक ऑपरेटर व्यापारी बंधुओ एवं मीडिया बांधो से सुझाव लिया जाकर भारी वाहनों की नो एंट्री प्रस्तावित की गई है एवं विविध चौराहों पर यातायात सिग्नल स्थापित किए जाने हेतु सड़क सुरक्षा समिति में प्रस्ताव भेजा गया है इसी क्रम में ट्रैफिक के बैरियर इस्तेमाल कर कम दूरी के डिवाइडर कट पॉइंट को बंद किया जाकर यातायात का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया गया है यातायात तेराहो पर ब्लिंकर्स लाइट एवं ब्रेकर्स की स्थापना की गई है साथ ही स्कूली बच्चों के सुरक्षित आगमन हेतु पुष्पा स्कूल के प्रवेश द्वार के बाहर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए हैं जो प्रक्रिया लगातार जारी है।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...