दुनिया के कई देशों में नौकरियों के लिए भारतीयों की अहमियत दी जा रही है। अब इन देशों में ग्रीस का नाम भी जुड़ गया है जिसने हाल ही में भारतीयों के लिए खुले तौर पर दरवाज़े खोल दिए हैं। हालांकि ग्रीस में पहले भी भारतीयों के लिए नौकरी के दरवाज़ें बंद नहीं थे पर अब ग्रीस ने नौकरी में भारतीयों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।
ग़ौरतलब है कि ग्रीस में वर्कर्स की कमी हो गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए ग्रीस ने भारत से मदद मांगी है। भारत के अलावा ग्रीस इस मामले में मोल्दोवा और जॉर्जिया से भी बात कर रहा है।
ग्रीस के अप्रवासी मंत्रालय ने इस बारे में ऐलान करते हुए बताया कि भारत और ग्रीस में इस सिलसिले में डील लगभग पक्की हो चुकी है। ग्रीस के माइग्रेशन मिनिस्टर दिमित्रिस कैरिडिस
के अनुसार भारत से 5 से 10 हज़ार वर्कर्स नौकरियों के लिए ग्रीस शिफ्ट होंगे। मोल्दोवा और जॉर्जिया से भी इतने ही लोग ग्रीस शिफ्ट होंगे। ग्रीस भारतीयों को तो नौकरी ऑफर कर रहा है, पर इस मामले में पाकिस्तानियों के लिए ‘उसने मनाही कर दी है और कहा है कि वह पाकिस्तान के नागरिकों को अपने देश में नौकरी नहीं देना चाहता।
( राजीव खरे अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment