Policewala
Home Policewala बांधवगढ़ भाजपा के शिवनारायण सिंह हुए विजयी, आशीर्वाद से भरा थैला लेकर पहुंचे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह
Policewala

बांधवगढ़ भाजपा के शिवनारायण सिंह हुए विजयी, आशीर्वाद से भरा थैला लेकर पहुंचे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह

शिवनारायण से ने सावित्री सिंह धुर्वे को 23711 मतों से किया पराजित,दोनो विधानसभा में फिर खिला फूल

जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में भाजपा ने अपने जीत का परचम बरकरार रखा है,अंतिम दौर की मतगणना के बाद भाजपा ने यहां 24098 मतों से जीत दर्ज की है।वहीं कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है,बता दें 20 राउंड की मतगणना में कांग्रेस महज 18 वें एवं 20 वें राउंड में कम अंतराल से जीत दर्ज कर सकी है वहीं डाक मतपत्रों की गणना में जहां भाजपा के शिवनारायण सिंह को महज 386 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस की सावित्री सिंह को 767 मत मिले हैं,भाजपा के शिवनारायण सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई है,2016 के उपचुनाव में पहली बार जीतने वाले शिवनारायण लल्लू भैया शांत सरल व्यवहार के धनी है और यही वजह है की इस बार भी जनता के उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई है।जीत के बाद पूरी पार्टी जश्न में सरावोर रही है।पुलिसवाला से बातचीत करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया की इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिला है।उन्होंने अपनी जीत को पार्टी के वरिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लाडली बहनों के आपार भाई के प्रति प्रेम को बताया है।

ये रहे प्रतिद्वंदी

आपको बता दे विधानसभा क्षेत्र 89 – से शिवनारायण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री सिंह धुर्वे को 23711 मतों से पराजित किया। बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिव नारायण ज्ञान सिंह को 89954 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री सिंह को 66243 मत, विन्ध्य जनता पार्टी के उम्मीदवार जगदीश सिंह को 1511 मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार बाला सिंह टेकाम को 16940 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार माधुरी सिंह को 872 मत, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार राजभान सिंह को 496 मत, सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार सावित्री उर्फ मम्मी कोल को 647 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कांति देवी मरावी को 722 मत तथा निर्दलीय उम्मीदवार चमरू सिंह को 1072 मिले।विधानसभा क्षेत्र 89 बाँधवगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 228994 थी। डाले गए विधिमान्य मतों की संख्या 178457 रही। उपरोक्त में से कोई नही नोटा के मतों की संख्या 3243 , प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 225 रही।

थैला में है जादू, मतगणना स्थल पहुंचे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह

उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह ने बढ़त बनी हुई थी। माना जा रहा है की लाडली बहन योजना की हितग्राहियों में आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह को दिया है। यही कारण जीत का विषय बना हुआ है।वही भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह की जीत के बाद मतगणना स्थल पर पूर्व सांसद ज्ञान सिंह अपने सरल और देशी अंदाज में आशीर्वाद से भरा हुआ झोला लेकर पहुंचे। आपको बता दें कि चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का, हर चुनाव के दौरान सांसद ज्ञान सिंह जिस जादुई थैले को लटका कर निकलते है।ज्ञान सिंह ने बताया कि अटलजी से उनकी मुलाकात 6 अप्रैल 1980 को संतानगर बंबई अधिवेशन में भाजपा की स्थापना के दौरान हुई थी। अधिवेशन के बाद सात लोगों को अटल जी ने प्रतीक स्वरूप पार्टी के झोले प्रदान किए। इसी क्रम में वे तीसरे नंबर के थे और बांटने वाले अटल बिहारी बाजपेयी ने जब उनका क्रम आया तो अटलजी ने एक हाथ से झोला दिया और दूसरे हाथ से जीत का आशीर्वाद उनके सिर पर रखा। ज्ञान सिंह ने बताया कि तब से लेकर आज तक उस झोले को रोजाना श्रद्घा से पूजा-अर्चना करते हैं और हर चुनाव में परिस्थितियां चाहे कितनी ही प्रतिकूल रही हों वही झोला लेकर चुनाव प्रचार में निकलते हैं।ऐसा माना जा रहा था कि सियासी दावा पेंच के बीच लगभग आधा दर्जन उम्मीदवारों में शिव नारायण सिंह का नाम भाजपा संगठन ने पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के विश्वास पर ही तय किया गया था। यही कारण था कि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने इस चुनाव में अपनी पूरी साख लगा दी थी। और परिणाम क्षेत्र की जनता के सामने है जिसमें भाजपा ने बम्फर धमाका के साथ जीत हासिल की है।

रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...