Policewala
Home Policewala पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा विधान सभा चुनाव मतदान के परिपेक्ष्य मे जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की वेबेक्स के माध्यम से ऑन-लाईन मीटिंग ली
Policewala

पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा विधान सभा चुनाव मतदान के परिपेक्ष्य मे जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की वेबेक्स के माध्यम से ऑन-लाईन मीटिंग ली

जबलपुर

कार्यालय अति. पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन, जबलपुर
* (दिनांक 16.11.2023)*
अति.पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा विधान सभा चुनाव मतदान के परिपेक्ष्य मे जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की वेबेक्स के माध्यम से ऑन-लाईन मीटिंग ली, मतदान दिवस एवं ई.वी.एम. सुरक्षा के संबंध मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एस.ओ.पी.का पालन करने, चुनाव मे लगे बल को ब्रीफ करने, सभी पैट्रोलिंग पार्टी को बलवा सामग्री एवं टियर गैस रखने, 4-5 नए नंबर शिकायत हेतु जारी करने, किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने, चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने हेतु निर्देश.

     दिनांक 16.11.2023 को अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के द्वारा जोनल कार्यालय मे वेबेक्स के माध्यम से जबलपुर जोन के डी.आई.जी., एस.पी. कीं विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष्य मे मतदान दिवस, ई.वी.एम. सुरक्षा एवं बल वितरण की समीक्षा हेतु ऑन लाईन मीटिंग ली गई। उक्त ऑन-लाईन मीटिंग में डी.आई.जी. जबलपुर आर.आर.एस. परिहार, डी.आई.जी. छिंदवाडा सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा विनायक वर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी अविजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक पांडुर्णा राजेश त्रिपाठी शामिल हुए।
अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा मतदान दिवस, ई.वी.एम. सुरक्षा, बल वितरण एवं तैयारियों के संबंध में सभी से जानकारी प्राप्त की गई। दि. 09.10.23 को आदर्श आचरण संहिता लागू होने के उपरांत से जोन अंतर्गत जिलो मे 15318 प्रकरणो मे 16847 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिसमे 148 अपराधियों का जिलाबदर प्रकरण जिला दंडाधिकारी न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया, 108 प्रकरणों मे अंतिम आदेश पारित हुआ। जिलों मे कुल 378 अवैध आर्म्स जप्त किए गए जिनमे 40 आग्नेय शस्त्र एवं 37 कारतूस जप्त किए गए। सभी जिलों में 100 प्रतिशत लायसेंसी शस्त्र (छूट प्राप्त को छोडकर) को जमा कराया गया है। 1009 स्थायी वारंटी एवं 2857 गिरफतारी वारंटी इस प्रकार कुल 3866 वारंट की तामीली कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
जिला पुलिस के साथ-साथ एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. टीम लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है। अति. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक इनसे लगातार संपर्क मे रहकर इनकी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे है, लगातार चैकिंग कर किसी भी प्रकार से अवैध सामग्री को निकलने नहीं दिया जा रहा है। अवधि मे उक्त टीमों द्वारा नगद (कैश) लगभग 3,42,40,825 रूपये (तीन करोड बयालीस लाख चालीस हजार आठ सौ पच्चीस रूपय)े पकडे जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार 2615 प्रकरणों मे 73,556 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 1,09,93,788 रूपये की जप्त की गई है। अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही मे 674 किलो गांजा एवं स्मैक कुल कीमत 1,12,38,278 रूपये की जप्त की गई है। Precious Metals के अंतर्गत सोने चांदी के 20.05 किलो सामग्री कुल कीमती 3,20,99,248 रूपये की जप्त की गई है। Freebies Seizure के अंतर्गत 83694 नग सामग्री कुल कीमत 2,21,69,102 रूपये की जप्त की गई है। इस प्रकार जोन अंतर्गत जिलों मे कुल 11,07,41,241 रूपये की जप्ती की गई है।
मतदान केन्द्रों पर लगा बल, ई.वी.एम. गार्डिंग, सेक्टर पुलिस मोबाईल, क्यू.आर.टी. एवं कानून व्यवस्था सुरक्षा हेतु जिलो मे प्राप्त बल की समीक्षा की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलो को आवश्यकता अनुरूप पर्याप्त बल निम्नानुसार प्रदाय किया गया है।
जिलावार मोबाईल की जानकारी निम्नानुसार है :-

आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा 72/48/24 घंटे एवं मतदान दिवस हेतु जारी एस.ओ.पी. के निर्देशों का पालन करने के साथ निम्नलिखित निर्देशों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया :
 पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मतदान के दौरान एवं पश्चात मतदान केन्द्र के आस-पास भीड नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जावें। मतदान दिवस पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे से बाहर ही प्रत्याशी एवं उनके एंजेट को रखा जावें। पोलिंग बूथ पर मतदाता की लाईन कमरे के दरवाजे से एकदम सटाकर न बनवाते हुए कुछ कदम पीछे से बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान करने के उपरांत मतदाता को केन्द्र से बाहर जाने की हिदायत दी जावें।
 मतदान केन्द्र के पास असामाजिक अथवा गुंडा तत्व के द्वारा किसी प्रकार का भय या धमकाने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जावें।
 पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर के अलावा अन्य 4-5 मोबाईल/लैंड लाईन नंबरो को शिकायत प्राप्ति हेतु जारी किया जावें। जिससे फोन बिजी होने या नहीं लगने की समस्या उत्पन्न न हो और सूचना तत्परता से प्राप्त हो सकें।
 सेक्टर मोबाईल, क्यू.आर.टी., पैट्रोलिग पार्टी, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मोबाईल एवं रिजर्व बल के पास बलवा ड्रिल की सामग्री एवं टियर गैस सेल आवश्यक रूप से रहे।
 कहीं पर भी किसी प्रकार की समस्या होती है अथवा लडाई-झगडे की शिकायत प्राप्त होती है सुरक्षा कर्मी तत्काल मौके पर जाएंगे, ऐसी सूचनाओं को हल्के मे नहीं लेंगें। मौके पर जाकर समस्या को हल करने, लडाई-झगडे को समाप्त करने का प्रयास करेंगें एवं तत्काल कंट्रोल रूम को नोट कराएंगे।
 कम्यूनिकेशन प्लान के अंतर्गत सभी जगह वायरलेस सेट/रेडियों सेट/वी.एच.एफ. स्टैटिक सेट उपलब्ध कराये गए है जिनकी आज शाम से उनसे वायरलेस सेट से संपर्क करके बात करके चैक करें कि उनसे संपर्क हो रहा है या नहीं, ताकि किसी भी प्रकार से शेडो एरिया वाली स्थिति निर्मित न हो एवं यह भी जानकारी लेवें कि पोलिंग पार्टी पहुॅच गई है अथवा नहीं।
 रिजर्व बल को जिलों मे केन्द्र मे न रखकर, संवेदनशील स्थानो पर रखा जावें।
 बाहर से प्राप्त बल को जिन स्थानो पर ड्यूटी हेतु लगाया गया है उन्हे ड्यूटी के पूर्व वहॉ के एरिया एवं डयूटी के संबंध में ब्रीफ किया जावें।
 अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चैक पोस्ट पर सर्तकतापूर्वक एवं सख्ती से चैकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
 संदिग्धों की जांच की जावें, किसी भी व्यक्ति के पास अवैध फायर आर्म्स, विस्फोटक सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जावें। क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबां मे बाहर से आकर रूके लोगों की जांच कर उनका सत्यापन कराया जावें।
 मतदान के दौरान सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कठोर वैधानिक कार्यवाही करें।
 डी.आई.जी. एवं एस.पी. को निर्देशित किया गया कि मतदान के पूर्व एवं मतदान के दौरान लगातार क्षेत्र मे उपस्थित रहें। किसी भी स्थान पर गडबडी की सूचना मिलने पर निकटतम वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर जाए। निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इस हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जावें

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...