जिला सीधी
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात से ही जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत सघन वाहन चेकिंग तथा वाहनों से अनाधिकृत वाहन पट्टिकाएं हटाने की कार्यवाही कराई जा रही है।
कलेक्टर श्री मालवीय ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, आवश्यक दस्तावेज ना होने, बिना हेलमेट एवं तीन सवारी, चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, अनधिकृत रूप से मोटर यान के ऊपर लाल नीली पीली बत्ती एवं सायरन/हूटर उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अनावश्यक घूमते हुए व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा ने अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आवागमन, अवैध मादक पदार्थ/ हथियार के अवैध परिवहन, यातायात उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment