जबलपुर
विगत तीन वर्षों से ट्रांसफार्मर में ढक्कन लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत तो कई मर्तबा हुई पर समस्याओं का निराकरण आज तक नही हुआ, न ही इस ओर ध्यान गया। जीतू कटारे ने बताया नवनीत राठौर ने कई बार स्वयं स्टेटमैंट दिया कि शीघ्र निराकरण हो जाएगा परन्तु आज दिनांक तक कोई हल नही निकल सका । जबकि कई बार मूक पशु इनका शिकार बन चुके हैं और उनकी मृत्यु हो चुकी हैं जिसमें गाय, बैल, कुत्ता, बन्दर शामिल हैं ।
अब इस बार पुनः इनसे अपेक्षा की गई है, इसके बाद आग्रह नही आंदोलन का मार्ग प्रशस्त होगा। क्योंकि धन्वन्तरी नगर जसूजा सिटी महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत अधिकतर ट्रांसफार्मर खुले हुए हैं जिसका निराकरण शीघ्र होना चाहिए। युवा नेता जीतू का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है और बिजली के तार भी कई स्थानों पर मौत का आमंत्रण दे रहे हैं पर सम्बंधित अधिकारी मौन हैं । जबकि ट्रांसफार्मर उचित ऊंचाई पर हों, उनमें ढक्कन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जबाबदेही बिजली विभाग की है।
भवदीय
जीतू कटारे पार्षद
रिपोर्ट – अविकास दुबे, जबलपुर
Leave a comment