सतना मध्य प्रदेश
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आगामी होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए इकाई से लगने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों, होमगार्ड सैनिको एवं विशेष पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन डियूटी के दौरान ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बाते एवं निर्वाचन संबंधी जारी दिशा निर्देशों एवं आदेशा का पालन करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन परिसर में आज दिनांक 26.08.23 से आयोजित कराया गया। दिनांक 26.08.23 को आयोजित प्रशिक्षण में पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा थाना कोतवाली, कोलगंवा, सिविललाईन, अजाक, यातायात एवं महिला थाना रामपुर, कोटर एवं थाना जैतवारा के लगभग 245 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान डॉ. श्री शिवेश सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री विजय प्रताप सिंह उपुअ मुख्यालय सतना एवं श्रीमती देविका सिंह बघेल रक्षित निरीक्षक सतना द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न विषयों पर जैसे निर्वाचन संबंधी कानूनी प्रावधान आदर्श आचार संहिता के दौरान की जाने वाली कार्यवाही मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment