फिरोजाबाद
जिलाधिकारी ने चिकित्सा व सफाई टीमों के साथ ग्राम लौकीगढ़ी का किया निरीक्षणदिए निर्देश भी
विकास खण्ड नारखी के ग्राम लौकीगढी में अभी हाल ही में डेंगू के केस मिलने पर जिला प्रशासन पूरी सतर्क है और जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार स्वास्थ्य विभाग व पंचायती विभाग की टीमें काम कर रहीं है। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार सोमवार को ग्राम लौकीगढी में स्वास्थ्य विभाग व सैनेट्री टीम के साथ पहुंचे, वहां उन्होने गली, मौहल्ले व घर-घर जाकर ग्रामीणों से सीधा सम्वाद कर स्थिति को जाना। उन्होने ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जहां स्वच्छता है वहां स्वस्थ्यता है, इसलिए स्वस्थ्य रहने के लिए सफाई का रहना आवश्यक है और यह सभी के सहयोग से हो पाना सम्भव है, इसलिए सफाई टीम के साथ-साथ आप सभी लोग भी सफाई का ध्यान रखें। उन्होने कहा कि अपने घरों में ड्रम, कूलर, पॉटस, नान, बर्तन, टायर, गमलें, फ्रिज व उसके पीछे की ट्रे आदि में पानी स्टोर नही होने दें, इसके अलावा अपने घरों, मोहल्लों व गलियांे में भी जलभराव न होने दें। इस अवसर पर उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्वंय तैनात रहकर ग्राम पंचायत द्वारा जल भराव के निकासी की एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नालियों में कीट नाशक, निरंतर फोगिंग, एण्टी लार्वासाइडल का छिडकाव करवाते रहें, मोहल्लों की नालियों को साफ करवाते रहें। इसके साथ उन्होने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों को डेंगू के अलावा मलेरिया, वायरल फीवर दीमागी बुखार, डायरिया व अन्य संक्रमण रोगों के बारें में लोगों को जागरूक करें। उन्होने ग्रामीणों से सीधा सम्वाद स्थापित करते हुए कहा कि घर के किसी भी सदस्य को बुखार व अन्य बीमारी के लक्षण दिखाई पडते है तो वह गांव में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के संज्ञान में लाए और अपना परीक्षण कराए।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment