मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
पेड़ो बिना हो जायेगा जीवन अपूर्ण, वृक्षारोपण करके करो प्रकृति को परिपूर्ण।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा मैहर की समस्त बहनों ने मिलकर गोपाल मंदिर प्रांगण मैहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया पंडित जी की आज्ञा अनुसार विभिन्न प्रकार के सुंदर फूलों वाले पौधे फलों में आम केले एवं तुलसी और नीम जैसे औषधीय पौधे भी रोपित किए गए वृक्षारोपण के इस पुण्य कार्य में हमारी समस्त बहनों ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया
जहां आयुषी त्रिपाठी 3 साल की नन्ही बच्ची के द्वारा भी पौधा रोपित कराया गया
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती पूर्वी पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पांडे, जिला प्रभारी श्रीमतीअंजलि त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमतीअंजू पांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती रितु मिश्रा कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती वंदना उपाध्याय ,श्रीमती पूजा त्रिपाठी, बहने सम्मिलित हुई प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती पूर्वी पांडे के द्वारा समस्त जनों से विनम्र आग्रह किया गया 2 पौधे अवश्य रोपित करें वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से ही पूजा जाता रहा है वृक्ष हमारे परम हितैसी निःस्वार्थ सहायक अभिन्न मित्र हैं।
वृक्षों से ही धरती की सुंदरता है
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment