Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">आम नागरिकों ने पुलिस के इस जागरूकता अभियान की जमकर करी सराहना, और दिया महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने में पूर्ण सहभागिता देने का आश्वासन</span>
Policewala

आम नागरिकों ने पुलिस के इस जागरूकता अभियान की जमकर करी सराहना, और दिया महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने में पूर्ण सहभागिता देने का आश्वासन

इंदौर मध्य प्रदेश


इंदौर -महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं समाज मेे महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 12 जून से 19 जून 2023 तक विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु चलाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर व अति. पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन एवं पुलिस आयुक्त मुख्यालय जगदीश डावर व अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा शाखा प्रियंका डुडवे के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस की टीम द्वारा उक्त अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर, समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए आम नागरिकों विशेषकर पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकर कर, उन्हें महिलाओं की सुरक्षा व उनके प्रति सम्मान भावना रखने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

इंदौर पुलिस की टीम ने उक्त अभियान के तहत विगत इस एक सप्ताह में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई स्थानों पर, विभिन्न जाति, वर्ग व धर्म के युवाओं से बुजुर्ग वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर, उन्हें उक्त अभिमन्यु अभियान की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया कि, महिलाओं के लिये सुरक्षित समाज निर्माण में – नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भू्रण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद अदि ये ही कारक बाधक है, हमें इन बाधाओं के चक्रव्यूह को तोड़़ने वाला ही अभिमन्यु बनना है।

उक्त अभियान के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर आज दिनांक 19.06.23 को एआईसीटीएसएल चार्टड बस आफिस, नौलखा बस स्टेण्ड, टीआई मॉल, जिला कोर्ट परिसर अभिभाषक संघ, दिव्य कला मेला ढक्कन वाला कुआं आदि स्थानों पर लोगों के बीच पहुंचकर सभी को अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी देते हुए, महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल निर्मित हो इसके लिये लड़को/पुरूषों को महिलाओं के प्रति सम्मान व उनकी सुरक्षा में वे पूर्ण सहभागी बने, इसके लिये प्रेरित किया गया। आमजन ने पुलिस के इस जागरूकता अभियान सराहना करते हुए, अभिमन्यु कटआऊट के साथ सेल्फी लेकर, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान में बाधक रूढ़ियों व विचारों के चक्रव्यूह को तोड़ने वाला अभिमन्यु बनने का संकल्प लिया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...