छत्तीसगढ़
नारायणपुर ज़िले के बालक क्रीडा परिसर में खिलाड़ी छात्रों से 16 जून तक प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।
नारायणपुर
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत संचालित बालक क्रीडा परिसर नारायणपुर (100 सीट) में रिक्त पदों के विरुद्ध नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं से 12वीं में अध्ययनरत खिलाड़ी छात्र जिनकी आयु 11 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य हों, वे दिनांक 10 से 16 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 16 जून 2023 सायं 5 बजे तक बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में जमा कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी पश्चात प्रवेश हेतु टेस्ट देना अनिवार्य है जिसमें प्रत्येक टेस्ट 10 अंक का होगा। कुल 100 अंको के टेस्ट में प्रत्येक छात्र को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्रों का चयन सूची वरीयता के आधार पर जारी की जावेगी। चयन में 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 6वीं के छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये टेस्ट 19 एवं 20 जून 2023 को प्रातः 7 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर मैदान में किया आयोजित किया जाएगा। प्रवेशित छात्रों को विभाग से मासिक शिष्यवृत्ति एवं पोषण आहार, गणवेश, स्पोटर्स किट्स, निःशुल्क आवास व्यवस्था, कोचिंग, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर की सुविधा एवं चिकित्सा एवं अन्य सुविधा दी जाएगी।
( बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment