- Share
- मध्य प्रदेश जिला सीधी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बैंक खातों को डीबीटी इनेबल करने के निर्देश&url=https://policewala.org.in/?p=16519" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मध्य प्रदेश जिला सीधी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बैंक खातों को डीबीटी इनेबल करने के निर्देश https://policewala.org.in/?p=16519" target="_blank" rel="nofollow">
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत कुल 27941 आवेदिकाओ के आधार में डीबीटी सक्रिय नहीं पाए गए है, शासन स्तर पर अंतिम तिथि 30 मई 2023 निर्धारित की गई है। आवेदिकाओं के डी बी टी इनेबल बैंक खातों मे राशि अंतरित की जाना है। निर्धारित समयावधि में आवेदिकाओं के खातों में राशि अंतरण हेतु आवश्यक है कि शत प्रतिशत आवेदिकाओं के बैंक खाते डीबी टी इनेबल्ड हो गए हों।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय द्वारा लीड बैंक मैनेजर एवं शाखा प्रबंधक (समस्त) बैंक को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 27 एवं 28 मई 2023 को शासकीय अवकाश में भी समयानुसार बैंक संचालित करते हुये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के हितग्राहियों के शत प्रतिशत बैंक खाते में डी.बी. टी. इनेबल्ड कराया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment