Policewala
Home Policewala वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर अपने घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन करते हुये हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
Policewala

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी ने महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर अपने घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन करते हुये हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ



छेडछाड मुक्त जबलपुर बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक जबलपुर की अभिनव पहल


‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ के गठन का उद्देश्य सुरक्षित महिला/बालिका- सुरक्षित जबलपुर

जबलपुर पुलिस का सपना बेटियो के लिये सुरक्षित हो शहर अपना


जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओ/ंबालिकाओ ंकी सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी की परिकल्पना एवं अभिनव पहल पर ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन किया गया।
“शक्ति टास्क फोर्स‘‘ की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) को बनाया गया है जिनके सहायतार्थ रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी एवं निरीक्षक रवीन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस कन्ट्रोलरूम रहेंगे। प्रतिदिन एक उप निरीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को टीम प्रभारी बनाया गया है टीम प्रभारी के साथ 4 का महिला बल एवं 2 पुरूष बल रहेगा।
जबलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने शुभारंभ के अवसर पर कहा कि महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मुहीम ‘‘ ऑपरेशन शक्ति’’ के रूप में महिलाओं के सम्मान वं सुरक्षा हेतुु तथा महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होेकर अपने घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये महिला अधिकारियो के नेतृत्व में ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन किया गया है जो आवश्यक संसाधनों से लैस होकर महिला सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगी।
आपने कहा कि प्रत्येक दिवस एक टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों के महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, मॉल, इस्यादी भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर सतत् रूप प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपरोक्त स्थानों भ्रमणशील रहेगी।
ऋषिकेश मेश्राम जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...