Policewala
Home Policewala अमानगंज पुलिस ने वर्षो से फऱार दर्जनो आरोपियो को किया गिरफ्तार
Policewala

अमानगंज पुलिस ने वर्षो से फऱार दर्जनो आरोपियो को किया गिरफ्तार

अमानगंज/मध्य प्रदेश

जिले मे अपराध घटित कर फऱार आरोपियो, फरारी वारटियों, स्थाई गिरफ्तारी वारटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के निर्देश पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा समस्त जिले के थाना प्रभारियो को दिये गये गये थे । आदेश के तारतम्य मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक आरती सिह के निर्देशन एवं एसडीओपी गुनौर पियुष मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविदं कुजूर द्वारा अपने स्टाफ के साथ टीम गठित कर कस्बा अमानगंज एवं देहात मे नाइट कोम्बिग गस्त के दौरान सघन अभियान चलाकर विगत 03 दिनो मे 04 स्थाई वारंटी, दीपक साहू पिता गुलजारी साहू निवासी कमताना, रामलाल पिता बैजू आदिवासी निवासी कोनी , रावेन्द्र सिह पिता उमराव सिंह निवासी बाधी कंला ,रमेश पिता मल्थुआ बेडिया निवासी मेंहदवा को एंव 08 गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया उक्त फरार स्थाई गिरफ्तारी वारटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने मे निरीक्षक अरविंद कुजूर थाना प्रभारी अमानगंज, उप निरी. रवि सिह जादौन, उनि डीपी मिश्रा, उनि मोनिका सिंह, सउनि सुशील तिर्की, राघवेन्द्र प्रधान, बिन्दा प्रसाद, गिरजा प्रसाद पटेल, अयोध्या प्रसाद,भगवत दयाल, प्रकाश मंडल, प्र.आर मुकेश सोनी, रामनारायण गौतम, रज्जाक खान, दुर्गा दहायत,रामशऱण ,रामसोहावन पटेल,संतलाल प्रजापति, हरीशंकर नामदेव, आरक्षक हेंमत , राजीव, गिरधारी, लखन, वरदानी, गौरव,जीतेन्द्र, गजेन्द्र सिह उमाश्री का सरहानीय योगदान रहा ।

रिर्पोट- संदीप चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...