कोयला साइडिंग से दिनदहाड़े खुलेआम चोरी, लाखों के कोयले पर हाथ साफ—जिम्मेदारों की मिलीभगत की बू
संवाददाता इनायत अहमद
उमरिया – नौरोजाबाद नगर क्षेत्र स्थित एसईसीएल की डंपिंग कोयला साइडिंग में दिनदहाड़े खुलेआम कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी का मामला सामने आ रहा है। साइडिंग में पड़े कोयले से रोज़ाना लाखों रुपये का कोयला पार किया जा रहा है, जिससे एसईसीएल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिस साइडिंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बताए जाते हैं, वहीं चोरी की यह गतिविधि खुलेआम जारी है।
सूत्रों के अनुसार, साइडिंग में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती के बावजूद सैकड़ों की तादाद में महिलाएं साइडिंग के भीतर उतरकर बोरियों में कोयला भरती हैं और दिनदहाड़े उसे लेकर निकल जाती हैं। यह सब कुछ सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में होना कई सवाल खड़े करता है। आखिर किसकी सह पर यह कोयला चोरी हो रही है, यह अब जांच का विषय बनता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। साइडिंग इंचार्ज की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जो कथित तौर पर इन गतिविधियों से बेखबर बने हुए हैं। यदि समय रहते उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह अवैध धंधा और भी बढ़ सकता है।

