जनअभियान नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम के साथ विवेकानंद जयंती पखवाड़ा संपन्न
💥 जब सरकार, समाज और युवा मिलकर कार्य करते हैं,तब ग्रामोदय से अभ्युदय का सपना साकार होता है- अध्यक्ष
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला समन्व्यक श्री रविंद्र शुक्ला जी के कुशल निर्देशन में जिले की नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन द्वारा “ग्रामोदय से अभ्युदय” कार्यक्रम के साथ विवेकानंद जयंती पखवाड़ा का जिले से लगे ग्राम भरौला के पंचायत भवन में भव्यता के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।साथ ही नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन सेक्टर 3 उमरिया के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन एमएसडब्ल्यू की छात्रा वैष्णवी सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं कार्यक्रम के समापन पर जया भारती द्वारा अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शन किया गया।
अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचना उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आयोजन तक सीमित न रहकर समाज में अंतिम छोर पर खड़े
व्यक्ति तक शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, युवाओं में स्वदेशी भावना का संचार करना तथा स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करना रहा।
सभी की सहभागिता से ग्रामोदय से अभ्युदय का सपना होगा साकार
नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश खंडेलवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण जन अभियान परिषद की पहचान है।वे हमेशा देखते हैं कि जन अभियान परिषद की पहुंच ग्राम के छोटे-छोटे स्तर से लेकर अंत्योदय तक बनी हुई है।उन्होंने बताया कि वर्तमान शासन के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों, जन अभियान परिषद की सक्रिय भूमिका, युवाओं की सहभागिता और स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रचार-प्रसार का सशक्त उदाहरण बना। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि जब सरकार, समाज और युवा मिलकर कार्य करते हैं, तब ग्रामोदय से अभ्युदय का सपना साकार हो सकता है और राष्ट्र आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर होता है।
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने तथा स्थानीय संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
युवाओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और स्वदेशी के महत्व को समझा।
ग्राम के विकास में जन जागरूकता जरूरी
परामर्शदाता श्री संतोष त्रिपाठी जी द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान एवम महत्वाकांक्षी जैसे जी राम जी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई उद्बोधन के समय संस्कार, आदर्श ग्राम ,सामाजिक समरसता ,पर्यावरण, स्वदेशी, परिवार संपर्क, गौ संरक्षण, ग्रामोत्सव, चौपाल, बैठक, प्रेरित करते हुए जन जागरूकता अभियान पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुपम त्रिपाठी,वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला पंचायत ग्राम पंचायत सरपंच,उपसरपंच व सेक्टर 2 के परामर्शदाता श्री संतोष त्रिपाठी जी, सचिव संतोष राय,नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश खंडेलवाल,मेंटर जया भारती जिला पंचायत लेखापाल पवन साहू,परामर्शदाता व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रकाशचंद्र असाटी,नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन सीएम इंटर्न श्रीमती रोशनी यादव छात्र छात्राएं – रोशनी यादव , एकता प्रजापति, हरीश यादव,आयुष साहू रीना राय, शिवम प्रजापति आकांक्षा ,पंकज तिवारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उमरिया से संवाददाता योगेश खंडेलवाल की रिपोर्ट

