इंदौर
युवती को छेड़ने वाला सिरफिरा आशिक खजराना पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर में महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण और प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 कुमार प्रतीक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 02 अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मण्डलोई ने थाना प्रभारियों को ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये 25/10/2025 को प्रार्थी ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया मेरे घर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री के नाम से आत्महत्या कर लेने तथा फरियादिया को मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान एवं ब्लैकमेल करने की नियत से मेरी लड़की के फोटोग्राफ जलाकर लव लेटर के साथ भेजकर मेरी पुत्री की शादी तुड़वाना चाहता हैं इस प्रार्थना पत्र को लेने के बाद थाना प्रभारी खजराना द्वारा 01 टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर गिरफ्तार करने पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, सूचना संकलन, मुखबिरी तंत्र एवं कड़ी मेहनत से अज्ञात आरोपी का पता कर उक्त आरोपी को हिरासत में लिया आरोपी 8वी तक पढ़ा और रेफ्रिजरेटर रिपेयर का काम करता है आरोपी लड़की को इमोशनल ब्लैकमेल करता था उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, मनीषा भिलाला, सउनि राकेश परमार प्रआर. मोहन लाल पाटीदार, एवं आर. अंकुश सिंह की मुख्य भूमिका रही
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

