इंदौर
क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, में डीसीपी ट्रैफिक ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करना

एंकर इंदौर शहर के यातायात को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन-4) आनंद कलादगी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने
श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, राज मोहल्ला में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को बिना लाइसेंस कम उम्र में वाहन न चलाने की चेतावनी के साथ हादसों के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी ,,पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता का प्रयास कर रही है,, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है डीसीपी ट्रैफिक इंदौर बताया हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करने के साथ ही जो वाहन चालक स्वेच्छा से हेलमेट पहन रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय इंदौर आनंद कलादगी रहे
,, इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात संतोष कुमार कौल, निरीक्षक सुश्री राधा यादव, अन्य अधिकारीगण, स्कूल फैकल्टी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

