गरियाबंद ब्रेकिंग
सीनापाली एरिया कमेटी एवं एसडीके एरिया कमेटी का अपने धारित हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण
जिले में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने हेतु शासन के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के माध्यम से निरंतर अपील किया जा रहा था।
लगातार गरियाबंद पुलिस की ई-30 टीम, कोबरा, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास से प्रभावित होकर आज प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सीनापाली एरिया कमेटी एवं एसडीके एरिया कमेटी के समस्त सक्रिय 09 हार्डकोर कुल 45 लाख रूपये के ईनामी माओवादियों द्वारा हिंसा एवं विनाष के मार्ग को त्याग कर अपने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया
नेहरू साहू जिला ब्यूरो गरियाबंद की रिपोर्ट
